भूमिहार ब्राह्मण समाज का फाग चैत्र मिलन समारोह हुआ संपन्न

Phag Chaita Milan celebration of bhumihar bramhin samaj concluded
भूमिहार ब्राह्मण समाज का फाग चैत्र मिलन समारोह हुआ संपन्न
भूमिहार ब्राह्मण समाज का फाग चैत्र मिलन समारोह हुआ संपन्न


डिजिटल डेस्क,भोपाल। भूमिहार ब्राह्मण समाज का फाग चैत्र मिलन समारोह रविवार को सरस्वती मंदिर प्रांगण मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर भूमिहार ब्राम्हण समाज के सैकड़ों सदस्यगण उपस्थित रहे। समाज की महिला विंग की अध्यक्ष ममता राय ने इस अवसर पर कहा कि समाज को ज़्यादा से ज़्यादा मजबूत करने एवं नए सदस्यों को जोड़ने की आवश्यकता है। इस दौरान समाज के सदस्यों ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। 

  

 

यह भी पढ़ें :योगी के मंत्री का बीजेपी पर हमला, कहा- 325 सीटों के नशे में पागल हो गए हैं ये लोग


भोजपुरी लोक गीतों की हुई प्रस्तुति
इस अवसर पर गुड्डू राय ने समारोह मे आए लोगों का अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया। समारोह का संचालन भूमिहार ब्राम्हण समाज के मीडिया सह संपर्क प्रभारी पंकज ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी लोकगायक शिवमुनी भारती एवं उनके साथियों द्वारा फाग एवं चैत्र गीतों की शानदार प्रस्तुति भी दी गयी। इस अवसर पर सोमेश्वर राय,डी.डी.पाठक,ध्रुव पाठक,श्रीमती पुष्पा राय,भरत राय,आनंद राय,अंगेश ठाकुर,रिंकू राय,सुधीर शर्मा ,ठुरी राय,सिदार्थ राय आदि उपस्थित रहे।

Created On :   19 March 2018 7:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story