पीआई मुलुक ने कहा - दिशा-निर्देशों का पालन कर मनाएं गणेशोत्सव

PI Muluk said - Celebrate Ganeshotsav by following the guidelines
पीआई मुलुक ने कहा - दिशा-निर्देशों का पालन कर मनाएं गणेशोत्सव
सावनेर पीआई मुलुक ने कहा - दिशा-निर्देशों का पालन कर मनाएं गणेशोत्सव

डिजिटल डेस्क, सावनेर. गणेश उत्सव पर्व मंडल के पदाधिकारी व लोगों से तय दिशा-निर्देशों का पालन कर मनाने की अपील सावनेर के पीआई मारुती मुलुक नेे की। साेमवार को सावनेर थाना प्रांगण में शांतता समिति सभा का आयोजन किया गया था। सभा में शांतता समिति के पदाधिकारी, पत्रकार संघ के‌ पूर्व जिलाध्यक्ष प्रा. बाबा टेकाडे, सुधाकर बागडे, पत्रकार संघ के‌ पूर्व अध्यक्ष अरुण रुषिया, मनोहर घोलसे, दिलावर शेख, मंगेश उराडे, संजय टेंबेकर, दिलीप घोरमारे, कैलास शर्मा, राहुल सावजी, सुनील सोमकुंवर सहित मंडल के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। पीआई मुलुक ने बताया कि, उत्सव के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा प्रतिबंधात्मक उपाय के तौर पर‌ आपराधिक प्रवृत्ति वालो करीब 70 लोगों‌ पर कार्रवाई  की गई है। विसर्जन‌ के जगह-जगह पर बैरिकेड्स व कृत्रिम टैंक की व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जांच भी की जाएगी। मंडलों द्वारा छोटी मूर्तियों का ‌विसर्जन  कृत्रिम टैंक में ही करने, किसी की धार्मिक भावना आहत हो, ऐसे पोस्ट व नारों से बचने का आह्वान भी किया। वहीं ‘एक गांव, एक गणपति’ संकल्पना  के अनुसार गांव में एक ही गणेशजी की स्थापना ‌करने‌ वाले मंडल को पुलिस की‌ ओर से सम्मानित किया जाएगा। 

ग्रामीण क्षेत्र का जिम्मा पटवारी व ग्रामसेवकों का 

मुलुक ने आगे बताया कि संबंधित विभागों विश्वास में लेते हुए बिजली वितरण विभाग, सामुदायिक निर्माण विभाग, आरोग्य विभाग, नगरपरिषद इन विभागों को शासन के परिपत्रक के नुसार पत्र देकर  उत्सव भर अलर्ट रहने ‌की सूचना दी गई है। साथ ही ग्रामीण इलाकों ‌की जिम्मेदारी ग्रामसेवक व पटवारी ‌पर रहेगी। नंदाजीबुवा हेटी समीप कोलार नदी के डोह व पाटणसावंगी समीप कोलार नदी‌ डोह‌ पर विसर्जन न हो, इसका जिम्मा ग्रापं को लेने का पत्र व्यवहार पंचायत समिति व तहसील कार्यालय से भेजने की‌ जानकारी भी मुलुक ने दी है। प्रास्ताविक खुफिया विभाग प्रमुख सुनील तलमले, संचालन अंकुश खोड़नकर एवं आभार पुष्पाल आकरे ने माना।

Created On :   31 Aug 2022 12:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story