एक्टिवा सवारों को टक्कर मारकर पलटा पिकअप, एक मृत

Pickup collided with activist riders, one dead
एक्टिवा सवारों को टक्कर मारकर पलटा पिकअप, एक मृत
एक्टिवा सवारों को टक्कर मारकर पलटा पिकअप, एक मृत

 डिजिटल डेस्क  कटनी । कैमोर थाना क्षेत्र के कलहरा मोड़ में एक्टिवा सवारों को टक्कर मारकर पिकअप वाहन सडक़ किनारे पलट गया। इस हादसे में तिलक चौक खलवारा निवासी 35 वर्षीय युवक ऋतु खरे की मौत हो गई। जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे की है। गुडगड़़ौहा निवासी लालजी दाहिया एवं खलवारा निवासी दादूराम यादव के पैर फ्रैक्चर हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार ऋतु खरे ठेकेदारी का काम करता है। कलहरा में चल रहे निर्माण कार्य को देखकर वह एक्टिवा में दो साथियों के साथ वापस खलवारा कैमोर आ रहा था। दोपहर लगभग दो बजे कलहरा मोड़ पर सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन रोड किनारे पलट गया। पिकअप की टक्कर लगते ही एक्टिवा सवार भी छिटक कर दूर जा गिरे। ऋतु खरे के सिर, हाथ पैर में गंभीर चोट आईं। तीनों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैमोर भेजा गया, जहां ऋतु खरे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया।

Created On :   13 Feb 2021 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story