- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चित्रकूट में प्रदर्शन के दौरान...
चित्रकूट में प्रदर्शन के दौरान गुलाबी गैंग और आदिवासी महिलाओं की झड़प,

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाके में महिलाओं की आवाज कही जाने वाली गुलाबी गैंग की संस्थापक सम्पत पाल के साथ चित्रकूट में एक प्रदर्शन के दौरान मारपीट हो गई, जिसके चलते काफी देर तक नगर में अफरा-तफरी मची रही। इस सम्बंध में हासिल जानकारी के मुताबिक पानी, सड़क, सफाई जैसे मुद्दों को लेकर गुलाबी गैंग कमांडर अपने दल के साथ गुरुवार दोपहर को नगर परिषद का घेराव करने पहुंची थीं, जहां उन्होंने सीएमओ रमाकांत शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद जब गुलाबी गैंग वापस लौट रही थी, तब नयागांव थाने के पास ही आदिवासी महिलाओं का दूसरा गुट सामने आ गया, जिसमें शामिल महिलाओं ने सम्पत पाल पर अपने निजी हित के लिए धरना प्रदर्शन का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और जब कमांडर ने उन्हें चुप कराने का प्रयास किया तो चप्पल और डंडों से मारपीट करने लगीं। इस झगड़े में सम्पत को भी मार पड़ गई। काफी देर तक दोनों गुट गुत्थम-गुत्था होते रहे। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से विवाद खत्म हो गया। हालांकि देर शाम तक किसी ने भी थाने में शिकायत नहीं की थी।
नहीं ली गई थी अनुमति
रजौला से रैली निकालकर नगर परिषद का घेराव करने से पूर्व गुलाबी गैंग ने प्रशासन को पूर्व सूचना नहीं दी थी और न ही अनुमति प्राप्त की थी। उनके इस प्रदर्शन के चलते करीब दो घंटे तक नगर में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही तो जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इतना ही नहीं नगर परिषद कार्यालय का कामकाज घंटों तक ठप रहा, जिससे वहां जाने वाले आम लोगों के काम नहीं हो पाए।
इनका कहना
नगर परिषद कार्यालय के घेराव और रैली से पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। यह कृत्य कानूनी तौर पर गलत है। प्रदर्शन के कारण दो घंटे तक कामकाज ठप रहा और आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रमाकांत शुक्ला सीएमओ नगर परिषद चित्रकूट
अभी तक मारपीट करने वाले गुटों अथवा नगर परिषद की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि आवेदन की शिकायत आती है तो नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- योगेन्द्र सिंह जयशूर थाना प्रभारी नयागांव
Created On :   6 March 2020 3:03 PM IST