पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह राज्य सरकार पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण को लेकर गंभीर

Pinkcity Press Club Foundation Day Celebration State Government serious about resolving problems of journalists
पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह राज्य सरकार पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण को लेकर गंभीर
पिंकसिटी प्रेस क्लब स्थापना दिवस समारोह राज्य सरकार पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण को लेकर गंभीर

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 23 अक्टूबर । पिंक सिटी प्रेस क्लब के 29 वें स्थापना दिवस समारोह में शुक्रवार को शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार गंभीर है। पत्रकार आवास योजना सहित अन्य बिंदु जल्द ही मुख्यमंत्री के समक्ष रखे जाऎंगे तथा पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। समारोह में मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं प्रेस क्लब सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत संवेदनशील हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश मीणा ने स्वागत भाषण में पत्रकार आवास योजना, मेडिक्लेम पॉलिसी, अधिकरण सरलीकरण सहित अनेक समस्याओं पर राज्य सरकार का ध्यान केंद्रित किया । इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जसवंत राठी को राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य, संगीता प्रणवेंद्र एवं राकेश गोस्वामी को आईआईएमसी दिल्ली में प्रोफेसर पद पर चयनित करने पर प्रेस क्लब की ओर से बधाई दी गई। समारोह का शुभारंभ डॉ. स्वाति गर्ग के निर्देशन में मनमोहक गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पत्रकारों का हुआ सम्मान इस अवसर पर मूर्धन्य एवं युवा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ललित शर्मा, विजय शर्मा किक्की, संतोष शर्मा निर्मल शक्ति प्रकाश रावत, कानाराम कड़वा, प्रमोद शर्मा, श्री अशोक शर्मा व प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड शरद शर्मा हलदर टाइम्स ,श्री इमरान खान दैनिक भास्कर, प्रदीप कुमार शर्मा दैनिक नवज्योति, गुनेंद्र शर्मा दैनिक नवज्योति, बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवार्ड श्री महेश दाधीच न्यूज18 राजस्थान, ध्वज आर्य न्यूज इंडिया , योगेंद्र पंचोली जन टीवी, बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट अवार्ड घनश्याम करोल फस्र्ट इंडिया न्यूज, विजय गिरी एवन न्यूज, जितेश शर्मा न्यूज इंडिया, बेस्ट कार्टूनिस्ट अवार्ड राहुल गोस्वामी महानगरटाइम्स, एक्सीलेंस जर्नलिज्म अवार्ड मदन लाल कलाल, विशेष सम्मान श्री जयराम शर्मा राष्ट्रदूत ,श्री राम गोपाल जाट नेशनल दुनिया, श्री संतोष शर्मा पंजाब केसरी, श्री राजकुमार पारीक दैनिक नवज्योति, श्री विमल कोठारी फस्र्ट इंडिया न्यूज चौनल , श्री विजय सिंह तवर फस्र्ट इंडिया न्यूज चौनल, श्री मुकेश पारीक समाचार जगत ,श्री सुधीर शर्मा महानगर टाइम्स ,बेस्ट फोटो जर्नलिस्ट अवार्ड पंकज शर्मा एवं एसपी शर्मा को माला स्मृति चिन्ह शॉल साफा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश मीणा महासचिव श्री रामेंद्र सिंह सोलंकी कोषाध्यक्ष श्री डीसी जैन उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । ----

Created On :   24 Oct 2020 2:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story