<![CDATA[Planet change will flourish countrys future]]>
टीम डिजिटल, भोपाल. देवताओं के गुरू जल्‍दी ही इंडिया की किस्‍मत बदलेंगे. बदलाव की हवा आगामी 9 जून से तब बहेगी, जब गुरू मार्गीय होगा. यह मौका इस ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन दोपहर बाद आएगा. किसानों पर गुरू की कृपा बरसेगी बताया जा रहा है कि इस बार बारिश अच्छी होगी, जिसका फसलों पर सकारात्मक प्रभाव रहेगा.

गुरु का मार्गीय होना बहुत शुभ माना जाता है, इससे सभी राशि के जातको को लाभ मिलेगा,
वहीं कन्या राशि के जातको के लिए गुरु की मार्गीय दशा बहुत लाभदायक है, उनका आने वाला समय सबसे उत्तम है. भारत के लिए उत्तम समय है देश की परेशानियों में कमी आएगी साथ ही कानून व्यवसथा मजबूत होगी.

ज्योतिषाचार्य प. अरविंद तिवारी के अनुसार व्यापारी वर्ग की सिथति में सुधार आएगा. आय में
बढ़ोतरी होगी. वैसे भी शुभग्रहों का वक्रत्व काल अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि वक्री शुभ
ग्रह यदि अन्य पाप ग्रह से दृष्टि संबंध बनाते हैं तो प्राकृतिक परिवर्तन के साथ घटनाओं में भी इजाफा होता है। बाजार के अलग-अलग क्षेत्रों में कपड़ा, तेल, कोयला, रसायन, धातु, शासकीय कार्य आदि प्रभावित होते हैं। इससे बाजार में उतार चढ़ाव की स्थिति बनती है। वर्तमान में वैश्विक परिदृश्य को देखें तो यह स्थिति नजर आती है,

मंडी और बैकिंग बाजार में राहत

बृहस्पति को खाद्य पदार्थों का कारक ग्रह माना जाता है। स्वर्ण,
खड़ी फसल के सौदे, बैंकिंग सेक्टर में ब्याज दर की कमी आदि के साथ राहत
नजर आएगी।

जातकों की बिगड़ी बनाएंगे देवगुरु

खास-खास

  • मंडी और बैकिंग बाजार में राहत
  • बृहस्पति को खाद्य पदार्थों का कारक ग्रह माना जाता है। स्वर्ण, खड़ी फसल के सौदे, बैंकिंग सेक्टर में ब्याज दर की कमी आदि के साथ राहत नजर आएगी।
  • जातकों की बिगड़ी बनाएंगे देवगुरु,
  • राशियों पर ऐसा रहेगा प्रभाव

राशियां

  • मेष : सेहत अच्छी रहेगी, रुका हुआ धन प्राप्त होगा।
  • वृषभ : कार्यक्षेत्र में प्रगति, नियोजित रणनीति का लाभ मिलेगा।
  • मिथुन : नया कारोबार शुरु होगा, कार्य के लिए बाहरी स्थान का चयन करेंगे।
  • कर्क : धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, भाग्योदय होगा।
  • सिंह : बाहरी यात्रा के साथ व्यवसाय की शुरुआत होगी।
  • कन्या : मानसिक शांति मिलेगी, स्वास्थ्य में सुध्रार होगा।
  • तुला : धन का अपव्यय, सेहत का ध्यान रखे
  • वृश्चिक : भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदने के योग बनेंगे।
  • धनु : उलझनें समाप्त होंगी, बड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी।
  • मकर : भाग्य का सहयोग मिलेगा, बड़ी योजना सफल होगी।
  • कुंभ : व्यवसाय में परिवर्तन से लाभ होगा।
  • मीन : मांगलिक कार्य में आ रही बाधाएं दूर होंगी।

 

]]>

Created On :   30 May 2017 2:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story