- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- नकली हस्ताक्षर कर प्लॉट रख दिया...
नकली हस्ताक्षर कर प्लॉट रख दिया गिरवी, 30 लाख का लोन पास कर युवक को फंसाया
डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर केे लक्ष्मी नगर परिसर में स्थित दिपानी अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर प्लॉट के नकली दस्तावेज तैयार कर उस पर युवक के नकली हस्ताक्षर कर प्लॉट को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में गिरवी रखा व पोल्ट्री फार्म के नाम पर आरोपी द्वारा 30 लाख रुपए लोन पास कर युवक को फंसाया गया। उक्त मामला शनिवार को सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर शहर पुलिस थाना में आरोपी प्रशांत धोटे, दयाल नंद भटारकर और आर.पी.राईकवार के खिलाफ धारा 406, 468, 469, 471, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार, फरियादी विजयकुमार धनुजी हावरे यह नागपुर में रहता है। फरियादी द्वारा प्रशांत धोटे निवासी काजी करंजी वर्धा ने फरियादी के दीपाली अपार्टमेंट लक्ष्मी नगर के ग्राउंड फ्लोर का प्लाॅट बैंक ऑफ महाराष्ट्र में गिरवी रखा और 30 लाख रुपए लोन पोल्ट्री फार्म के नाम से उठाया।
उस लोन के पैसों में से 25 लाख रुपए दयानंद आबाजी भटारकर ने अपने स्वयं के बैंक खाते में जमा किया। ऐसी जानकारी बैंक खाते से प्राप्त हुई। आरोपी के द्वारा नकली हस्ताक्षर कर फर्जी कागजात के साथ लोन स्टेटमेंट लेटर 19 मई 2022, लोन डोक्युमेंट एप्लीकेशन 28 जुलाई 2022, ऑफ गारंटी 28 जुलाई 2022 नोटेराईज डेटिकेशन है। जिसके चलते आरोपी दयानंद भटारकर व प्रशांत धोटे ने मिलकर फरियादी के प्लॉट को गिरवी रखा और लोन पास करनेवाले बैंक मैनेजर आर.पी. राईकवार ने युवक को फंसाया है। जिसके चलते पुलिस ने इस प्रकरण में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
बैंक मैनेजर घर में आने पर मामला हुआ उजागर
युवक यह नागपुर में रहता है। मई 2020 से जुलाई 2020 तक कोरोना लॉकडाउन होने के कारण युवक वर्धा में नहीं आ सका। 4 जून 2022 को पंकज दामले मैनेजर महाराष्ट्र बैंक ऑफ शाखा वर्धा में लोन पास करनेवाले मैनेजर आर. पी. राईकवार यह फरियादी युवक के घर आने और प्लॉट के बारे में बातचीत करने पर मामले का खुलासा हुआ। वहीं उक्त प्लॉट यह 26 साल पुराना है और उसकी कीमत 12 से 13 लाख रुपए है। इसके साथ ही उसका सातबारा एकत्रित होने की बात कही गई है।
Created On :   16 Aug 2022 6:12 PM IST