- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- MP पुलिस ने पास से मारी थी किसानों...
MP पुलिस ने पास से मारी थी किसानों को गोलियां : PM रिपोर्ट
मंदसौर. मध्यप्रदेश में किसानों आंदोलन ने देशभर को हिलाकर रख दिया है. इस आंदोलन ने जहां एक ओर सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर इस आंदोलन में कई किसानों की जान भी चली गई है. किसानों ने मंदसौर में कई बसों को आग के हवाले कर दिया और कई पुलिस चौकियों को फूंक दिया। आंदोलन पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसमें 100 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जबकि अब तक आधा दर्जन से अधिक किसानों की जान जा चुकी है.
मंदसौर में जिन किसानों की मौत हुई थी, उनके शरीर में इंसास राइफल से चली गोलियां निकली हैं. ये सीआरपीएफ और पुलिस इस्तेमाल करती है. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है. यह भी पता चला है कि गोलियां पास से ही मारी गई थी. शासन ने घटनाक्रम के साथ तमाम जानकारियां प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह सचिव को बता दी हैं.
Created On :   10 Jun 2017 3:23 PM IST