- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर में...
इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर में जहरखुरानी, एक ही परिवार के 10 लोग अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क कटनी। ट्रेनों में जहरखुरानी करने वाला गिरोह इन दिनों फिर सक्रिय है।मामला इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर ट्रेन का है जहाँ एक ही परिवार के दस लोग जहरखुरानी का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद से अपने किसी परिजन की अस्थियां विसर्जित कर सतना लौट रहे साकेत परिवार के सदस्यों को किसी अंजान शख्स ने पानी की बोतल में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।और उनका सारा समान लेकर फरार हो गया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब ट्रेन में सफर कर रहे किसी अन्य यात्री ने बेहोशी की हालत में पड़े इन लोगों की इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने साकेत परिवार के सभी सदस्यों को कटनी के आगे डुंडी स्टेशन में उतारकर कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया । जहाँ पीडि़तों का इलाज चल रहा है डॉक्टरों के मुताबिक बेहोश हुए लोगों में तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है।त्योहारों के चलते ट्रेनों में इन दिनों भारी भीड़ चल रही है।लुटेरे इसी का फायदा उठाकर भोले भाले यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं।जहरखुरानी की ज्यादातर घटनाएं कटनी- सतना एवं कटनी- बिलासपुर पर ही देखने मिलती हैं ऐसे में सवाल ये उठता है कि ट्रेनों में गश्ती करने वाले आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को इस संगठित और पेशेवर गिरोह के कारनामो की भनक समय रहते क्यों नही लग पाती।
एक लाख के गांजे के साथ पकड़ा गया तस्कर- पड़ोसी जिला सतना के गांजा कारोबार से जुड़े एक कुख्यात बदमाश को कुठला पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से करीब 1 लाख कीमत का गांजा बरामद किया गया है। अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुड़ा हुआ है आरोपीकुठला थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को एसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित कर इंदिरा नगर पुल के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहां से आरोपी योगेंद्र जायसवाल पिता कैदीलाल जायसवाल 32 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी थाना नागौद जिला सतना को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 9 किलो गांजा बरामद किया गया। टीआई द्विवेदी ने बताया कि आरोपी योगेंद्र जायसवाल पिछले लंबे समय से जिले में गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य सप्लायर में से एक है। जो सतना के अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर जस्सा का न सिर्फ रिश्तेदार है, बल्कि उसके गिरोह से जुड़ा हुआ है। आरोपी योगेंद्र के विरूद्ध 8/20 नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
Created On :   26 Sept 2017 4:24 PM IST