- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- खेत में चल रहा था जुटा फड़, आधी रात...
खेत में चल रहा था जुटा फड़, आधी रात को पुलिस ने दी दबिश, लाखों की नगदी सहित 40 जुआरी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, स्लीमनाबाद/कटनी। स्लीमनाबाद थाना के सलैया प्यासी में खेत में कई दिनों से आबाद जुआ फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने खेत मालिक अवनीश मिश्रा सहित 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख पांच हजार रुपए नगद, 31 मोबाइल जब्त किए हैं। मुख्य आरोपी अल्फर्टगंज कटनी निवासी अन्नू माली पिता मुन्ना माली भागने में सफल रहा। पुलिस ने खेत मालिक अवनीश मिश्रा को सलैया प्यासी निवासी अवनीश मिश्रा के खेत में चलने वाले जुआ फड़ में स्थानीय जुआरियों सहित कटनी, जबलपुर, सतना, रीवा और उमरिया जिलों के जुआरी किस्मत आजमाने आते थे। स्लीमनाबाद एसडीओपी द्वारा गठित विशेष दल ने पिछली मध्य रात्रि 2 बजे दबिश देकर चारों से घेराबंदी की गई। आरोपियों ने भागने की कोशिश की किंतु वे सफल नहीं हुए।
पुलिस कार्रवाई पर उठ रहे सवाल-
स्लीमानाबाद पुलिस ने बड़े जुआ फड़ पर छापा मारकर अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास किया, लेकिन इस कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगे हैं। जैसा की एसडीओपी ने स्वयं स्वीकार किया कि लम्बे अर्से से जुआ फड़ संचालित हो रहा था तो फिर पुलिस ने कार्यवाही में विलम्ब क्यों किया। पुलिस ने प्रत्येक जुआरी से औसत पांच हजार रुपए जब्त किए, जबकि लोगों का कहना है कि रकम चार से पांच गुना रही होगी, क्योंकि एक-एक दांव ही पांच-पांच हजार के लगते थे। पुलिस के अनुसार अवनीश मिश्रा के खेत में चारों ओर तार की फेंसिंग है और खेत में ही बने मकान में जुआ फड़ चलता था।
कोतवाली कटनी पुलिस ने भी रविवार रात गायत्री नगर टॉवर के पास जुआ फड़ पर छापा मार कर नौ जुआरियों ने 560 रुपए नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किए। यहां पुलिस ने प्रत्येक जुआरी से औसत 62 रुपए जब्त किए। इसके पहले कोतवाली पुलिस ने 29 मई को ईश्वरीकृपा काम्पलेक्स के पास जुआ फड़ पकड़ा था और यहां से पांच आरोपियों से 1060 रुपए नगद जब्त किए थे। दोनों जुआ फड़ों से पुलिस चिल्लर बटोरती रह गई या फिर जब्ती कम दिखाई गई।
गायत्री नगर टॉवर के पास जुआ फड़ से संतोष पिता जगदीश विश्वकर्मा गायत्री नगर, कंधी रजक अलफर्टगंज, धर्मेंद्र भारती झर्रा टिकुरिया माधवनगर, सुमित किुरील सुभाष वार्ड, संजय रजक सुभाष वार्ड, बब्लू बर्मन अंबेडकर वार्ड, दीपक प्रजापति गणेश चौक सिविल लाईन, दिलीप गुप्ता एवं रमेश प्रसाद दोनों निवासी गायत्री नगर को गिरफ्तार किया गया।
इनका कहना है-
स्लीमनाबाद थाना छेत्र के ग्राम सलैया प्यासी में चल रहे जुआफड़ की काफी दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी। रविवार की रात विशेष दल का गठन कर जुआफड़ में दबिश दी गई। जहां से 2 लाख 5 हजार रुपए नगदी सहित 31 नग मोबाइल जब्त किए गए। साथ ही 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी पर जुआ एक्ट की कारवाई की गई।
पी.के. सारस्वत, एसडीओपी स्लीमनाबाद
Created On :   3 Jun 2019 5:28 PM IST