- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- डीजल में मिला रहे थे कैरोसिन,3 वाहन...
डीजल में मिला रहे थे कैरोसिन,3 वाहन राजसात
डिजिटल डेस्क कटनी । माधवनगर पुलिस की कार्रवाई में 4 हजार लीटर मिलावटी डीजल और कैरोसिन का स्टॉक जब्त किये जाने के मामले में जिला मजिस्ट्रेट की न्यायालय ने अवैध भंडारण पर नीलेश उर्फ अंकु जैन की इंडिका कार समेत 3 टैंकरों को राजसात कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट विशेष गढपाले ने नीलेश उर्फ अंकु जैन को भविष्य में इस कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं करने की कड़ी हिदायत दी है। पिपरौंध में कारोबारी द्वारा बड़े पैमाने पर डीजल और कैरोसिन का स्टाक कर विक्री की जा रही थी। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को मिलावटी डीजल तैयार करने की सूचना मिली थी। तत्कालीन एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दबिश देकर बड़े पैमाने पर मिलावटी कैरोसिन और डीजल को जब्त किया था। इस सिलसिले में जिला आपूर्ति अधिकारी बीबी एस सेंगर ने अनावेदक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के न्यायालय में पेश किया था।
झिंझरी चौकी प्रभारी ने पिपरौंध में दबिश देते हुए इंडिका कार क्रमांक एमपी 21 सीए 2470, टैंकर क्रमांक एमपी 20जी 0466 एवं एमपी 20बी 5252 को कैरोसिन एवं मिलावटी डीजल आरोप में जब्त किया था। पुलिस ने आरोपी नीलेश उर्फ अंकु जैन के खिलाफ भादवि की धारा 285, 420, 3/7 ईसी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। वर्तमान समय में यह मामला जिला अदालत में विचाराधीन है।
साढ़े 4 माह से फरार हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार- करीब साढ़े 4 माह पूर्व सिटी कोतवाली अंतर्गत चंदी की दफाई क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि चंदी की दफाई निवासी पूर्व पत्रकार विनोद पटैल के युवा पुत्र की 2 सगे भाइयों सहित 3 युवकों ने 8 मई की रात चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तब से फरार चल रहे मुख्य आरोपी अजीत पिता रामचरण डुमार निवासी भट्टा मोहल्ला को पुलिस ने गुरूवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने में एएसआई विनोद पटेल, आरक्षक राहुल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   22 Sept 2017 12:49 PM IST