- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- युवती का अपहरण करने वाले दो...
युवती का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
डिजिटल डेस्क कटनी । बरही थाना क्षेत्र निवासी युवती को रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र से अगवा करके उसे राजस्थान में बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार है। बरही थाने से डायरी रंगनाथ नगर थाने को सौंपे जाने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला द्वारा विवेचना की जा रही है और आरोपियों की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इसी दौरान युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा करने और राजस्थान के झालावाड़ में उसका सौदा दो लाख रुपयों में करने के मामले में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है जिनमें ग्वारीघाट निवासी हरिशंकर पांडेय (45) व गोरखपुर निवासी रज्जू उर्फ राजकुमार चौधरी (32) के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि दीक्षा ठाकुर, रानू ठाकुर, दीपक पटेल व राय कालोनी निवासी पाजी नामक व्यक्तियों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया था और फिर उसे दो लाख रुपयों में राजस्थान के झालावाड़ में बेचा था। युवती की दस्तयाबी करने के साथ ही पुलिस ने इस मामले में उक्त चारों के अलावा राज नामक दलाल सहित अन्य आरोपियों युवती को खरीदने के बाद उससे जबरन शादी करने वाले झालावाड़ निवासी रणजीत मीणा के विरुद्ध पुलिस ने मानव तस्करी कर युवती को बंधक बनाने के अपराध में धारा 366, 342, 370, 506, 34 व एससी/एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। सीएसपी शशिकांत शुक्ला के अनुसार इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मानव तस्करी के मामले में तार किनसे किनसे जुड़े हैं इसका खुलासा हो सकता है।
Created On :   5 Feb 2021 5:37 PM IST