- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ी...
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ी शराब से लोड बोलेरो, ड्राइवर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। नगरीय और पंचायत चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने पुलिस के साथ ही आमजन भी सक्रिय हैं। पैकारी की सूचना देने के अलावा अनैतिक गतिविधि को रोकने के लिए खुद भी प्रयास करने से पीछे नहीं हट रहे। इसी कड़ी में रविवार सुबह रामनगर रोड पर इटमा गांव के लोगों ने शराब से लोड बिना नम्बर की बोलेरो को रोक लिया और डायल 100 पर सूचना दे दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन समेत अलग-अलग कार्टून में भरी 86 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त कर आरोपी चालक पिंटू सिंह पुत्र मुखदेव सिंह 42 वर्ष, निवासी डरहरा, जिला रोहतास-बिहार, हाल अमरपाटन को गिरफ्तार कर लिया। वाहन और मदिरा की कुल कीमत 6 लाख 39 हजार 166 रुपए निकालते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के मुताबिक उक्त आरोपी आसपास के गांवों में अवैध शराब की सप्लाई करने जा रहा था, जिससे पूछताछ कर तस्करी और पैकारी में शामिल अन्य अपराधियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
Created On :   20 Jun 2022 3:21 PM IST