- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- रसोई गैस सिलेण्डर से भरे दो ट्रक...
रसोई गैस सिलेण्डर से भरे दो ट्रक जब्त, चालकों के पास नहीं मिले पुख्ता दस्तावेज
डिजिटल डेस्क, उमरिया। कोतवाली थाना के लोहारगंज इलाके में पुलिस ने रसोई गैस सिलेण्डर से भरे दो ट्रक पकड़े हैं। मौके से कलकत्ता निवासी दो चालक को गिरफ्तार कर डब्ल्यूबी (कलकत्ता परिवहन विभाग) पासिंग दोनों ट्रक बताए गए हैं। प्राथमिक पूछताछ में 400-400 नग खाली सिलेण्डर दोनों वाहन में लोड बताया गया है। इसे गोंदिया स्थित किसी दूसरी पार्टी के यहां पहुंचाया जाना था। पुलिस ने पुख्ता दस्तावेज के अभाव में वाहनों को जब्त कर 102 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। कार्रवाई के संबंध में अन्य बिंदुओं को लेकर विवेचना शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर कार्रवाई के संबंध में सिलेण्डर मालिक वीरेन्द्र सिंह सेंगर का कहना है मैंने गलत ढंग से नहीं बल्कि लीगल तरीके से सिलेण्डर भेज रहा था।
यह कहना है सिलेण्डर मालिक का-
गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई की खबर फैलते ही दिनभर चर्चाओं का बाजार सरगर्म रहा। बताया जा रहा है एसपी स्क्वॉड, कोतवाली पुलिस के साथ ही खाद्य विभाग के सदस्य भी टीम में शामिल थे। दबिश के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जहां वाहन जब्त कर 102 के तहत कार्रवाई कर दी। वहीं खाद्य विभाग पुलिस प्रतिवेदन के बाद जांच की बात कह रहा है। दूसरी ओर कार्रवाई के संबंध में सिलेण्डर मालिक वीरेन्द्र सिंह सेंगर का कहना है मैंने गलत ढ़ंग से नहीं बल्कि लीगल तरीके से सिलेण्डर भेज रहा था।
जुटा रहे हैं दस्तावेज-
पुलिस ने छापेमारी के पहले हमसे सक्षम अधिकारी की मांग की थी। उनके कहने पर विभाग से कुछ लोगों को भेजा था। कार्रवाई के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
बीएस परिहार, जिला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक अधिकारी
थाने में खड़ा कराया है-
मुखबिर की सूचना पर दस्तावेज के अभाव में दो ट्रक रसोई गैस सिलेण्डर लोड ट्रक पकड़े गए हैं। वाहनों को कोतवाली में खड़ा कराते हुए विवेचना की जा रही है।
सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक उमरिया
Created On :   2 May 2019 8:38 PM IST