- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- शर्मसार हुई खाकी ! पुलिस आरक्षक पर...
शर्मसार हुई खाकी ! पुलिस आरक्षक पर युवती से दुष्कर्म का आरोप
डिजिटल डेस्क कटनी। लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे एक आरक्षक के विरूद्ध दुराचार का मामला दर्ज होने से एक बार फिर जिले में वर्दी शर्मसार हुई है। वहीं जैसे ही महिला थाना पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची भनक लगते ही वह मौके से भाग खड़ा हुआ। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह है मामला
सिटी कोतवाली अंतर्गत निवासरत एक 22 वर्षीय युवती ने महिला थाना आकर शिकायत दर्ज कराई थी। करीब 6 वर्ष पूर्व जब वह पुलिस आरक्षक राजेश तिवारी के ननिहाल में किराये से रहती थी तभी उसकी राजेश से पहचान हुई। पे्रम संबंध स्थापित होने के बाद राजेश ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच पुलिस ट्रेनिंग के लिए वह चला गया। जब लौटकर आया तो राजेश उसके साथ पहले भट्टा मोहल्ला और फिर हाउसिंग बोर्ड में किराये के मकान में रहने लगा तभी उसे जानकारी लगी कि राजेश ने शादी कर ली है तथा उसकी एक बच्ची भी है, लेकिन राजेश उसे अपनी पत्नी से तलाक लेने का झांसा देकर लगातार संबंध बनाता रहा और बाद में शादी से मुकर गया।
मिली थी अनुकम्पा नियुक्ति
महिला थाना प्रभारी कीर्ति शुक्ला ने बताया कि राजेश को उसके पिता स्व. शीतल प्रसाद की जगह अनुकम्पा नियुक्ति मिली थी। आरोपी राजेश 31 वर्ष के विरूद्ध धारा 376 (2) (एन), 323, 294, 506 आईपीसी तथा 5/6 पाक्सो अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस से की बातचीत, फिर हुआ फरार
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महिला थाना प्रभारी कीर्ति शुक्ला स्टाफ सहित आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार करने गुरूवार की शाम जब उसके खेरमाई मंदिर लखेरा स्थित निवास पहुंची तो वे आरोपी को न जानने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। उलटे पुलिस वाहन चालक से आरक्षक बातचीत कर रहा था जैसे ही उसे पता चला कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने आई है वैसे ही मौका पाकर भाग खड़ा हुआ। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि राजेश पहले माधवनगर थाने में पदस्थ था लेकिन लगातार गैर हाजिर रहने की वजह से उसे पुलिस लाइन पदस्थ कर दिया गया था। जहां उसके द्वारा आज तक आमद नहीं दी गई थी।
Created On :   3 Nov 2017 1:19 PM IST