- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- 43 किलो गांजा सहित पकड़ाया पुलिस...
43 किलो गांजा सहित पकड़ाया पुलिस आरक्षक, जीआरपी की कार्रवाई से मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क कटनी। कटनी साउथ स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो पर उस वक्त हडक़ंप का माहौल बन गया जब जीआरपी के जवानों ने एक प्रौढ़ को संदिग्ध थैलों सहित पकड़ा। पुलिस की वर्दी और मंकी कैप पहने प्रौढ़ ने जवानों को देखकर भागने का प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो सका। प्रौढ़ के पास रखे थैले की तलाशी में जीआरपी के होश उड़ गए। पॉलीथिन के पैकेटों में गांजा रखा हुआ था। जवानों द्वारा उसे पकडकऱ थाने लाया गया। सोमवार शाम हुई कार्रवाई के दौरान वर्दीधारी के पीछे वर्दीधारी दौड़ते देख यात्री भी आश्चर्य चकित रहे। पकड़ा गया प्रौढ़ शहडोल थाने में पदस्थ आरक्षक बताया गया है।
आलीशान बंगले का मालिक
आरोपी का सतना में आलीशान मकान है। उसकी कमाई के अनुपात में उसके खर्च और रहन-सहन ने ही उसे शंका के दायरे में खड़ा किया था। विभाग की उस पर पहले से पैनी नजर थी। शहडोल से वह इतनी मात्रा में गांजा कहां से लाया ओर इसे कटनी या फिर सतना में खपाया जाना था। इस सवाल पर जीआरपी पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चड़ार, एएसआई केके चौबे, एचएन त्रिवेदी, आरक्षक सतेंद्र सिंह, शिवेंद्र, परसुराम यादव, संगीत, मनीष की सक्रिय भूमिका रही।
ट्रेन का कर रहा था इंतजार-
मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कठनी साउथ स्टेशन में एक वर्दीधारी मादक पदार्थ के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा है। युवक को जब पकड़ा गया तो उसके पास से दो थैले बरामद किए गए। पकड़े गए गांजे का वजन साढ़े तेरालिस किलो बताया गया है जिसकी कीमत चार लाख पैंतीस हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी दिगपाल सिंह पिता जगत बिहारी सिंह (53) निवासी ग्राम पुरैनी थाना कोलगवां सतना जो वर्तमान में थाना शहडोल में आरक्षक नंबर 458 पर पदस्थ है। आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उसे न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड पर लिया गया गया है।
गिरोह से जुड़ा आरक्षक
इस संबंध में जीआरपी से प्राप्त जानकारी अनुसार पकड़े गए दिगपाल सिंह की गतिविधियां पूर्व से ही संदिग्ध थीं।संभावना यह जताई जा रही है कि गांजे से जुड़े गिरोह से आरक्षक के तार जुड़े हुए हैं। रिमांड पर लेकर उससे पतासाजी की जा रही है कि वह इस कार्य में कब से संलिप्त है। उसके साथ और कौन- कौन जुड़े हैं। शहडोल, उमरिया और अन्य जिलों में गांजे की बिक्री को रोकना पुलिस के लिए चुनौती रही। आरोपी को पकडऩे के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि इस अवैध कारोबार में संलिप्त और अन्य लोग भी पकड़ में आएंगे।
इनका कहना है-
मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़े थैलों के साथ कटनी साउथ स्टेशन में एक वर्दीधारी मौजूद है। सूचना पर टीम द्वारा उसे पकड़ा गया है। पूछताछ में उसके शहडोल में आरक्षक पद पर पदस्थ होने की बात सामने आई है। उसके पास से साढ़े तेरालिस किलो गांजा बरामद हुआ है। रिमांड पर लेकर आगे विस्तृत्र पूछताछ की जाएगी।
द्वारका प्रसाद चड़ार, थाना प्रभारी जीआरपी
Created On :   4 Dec 2019 9:41 PM IST