आरक्षक की चाकू से गोदकर हत्या सेें सनसनी, SP ने किया मुआयना

police constable murdered by knief in police training colony
आरक्षक की चाकू से गोदकर हत्या सेें सनसनी, SP ने किया मुआयना
आरक्षक की चाकू से गोदकर हत्या सेें सनसनी, SP ने किया मुआयना

डिजिटल डेस्क उमरिया । पुलिस प्रशिक्षण कालोनी के आवास में बीती रात आरक्षक विश्वनाथ लामा का क्षत-विक्षत व नग्रावस्था में शव पाया गया। जिससे विभाग व आसपास सनसनी फैल गई। कोतवाली टीआई विपिन सिंह ने बताया कि  इसे हत्या का मामला मानकर धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कमरे के अंदर शराब की बोतल भी पायी गई।  जिससे अनुमान लगाया जाता है कि कमरे में शराब पी गई। औपचारिक कार्रवाई के पश्चात शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर घटना का समय और अन्य जरूरी बातों की जानकारियां प्राप्त हो सकेंगी।
ड्यूटी पर नहीं गया
बताया गया कि विश्वनाथ लामा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के मेस में कुक का कार्य करता था। सोमवार को वह ड्यूटी पर नहीं गया था। इस पर रात करीब 8 बजे उसके साथी कर्मचारी उसे तलाशते हुए घर आए थे। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। इस पर उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो वे दंग रह गए। उन्होंने तत्काल कोतवाली को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पेट व गले में गहरे चोट के निशान
मृतक के गले व पेट में किसी धारदार हथियार से प्रहार किए जाने के गहरे निशान पाए गए। जिससे पुलिस ने उसकी हत्या किया जाना मान कर प्रकरण कायम किया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए डाग स्क्वाड बुलाया था। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
आग भड़की -नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 13 से लगे जंगल मे अचानक आग भड़क उठी जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया। इसका कारण यह है कि बस्ती से कुछ ही दूर पर कॉलरी का मैगजीन सेंटर है। जहां कोयला उत्खनन मेें काम आने वाले विस्फोटक पदार्थ भारी मात्रा रखे हुए हैं। यदि यहां तक आग की लपट अथवा तेज गर्मी पहुंचती तो इस सेंटर में भी विस्फ ोट हो सकता  था। जिससे पूरी बस्ती खाख हो सकती थी। आनन-फानन कालरी उपक्षेत्रीय प्रबंधक भास्कर रेड्डी के द्वारा वार्ड नंबर 12 के पार्षद बहादुर सिंह को सूचना दी गई। इस पर पार्षद की तत्परता से तत्काल नगरपालिका की  दमकल मौके पर पहुंची और उसने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

 

Created On :   13 March 2018 5:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story