नवागत एसपी की टीम ने आधी रात दी दबिश, अवैध रेत ढोते मिले चार वाहन

Police raided and captured 4 vehicle involved in illegal sand excavation
नवागत एसपी की टीम ने आधी रात दी दबिश, अवैध रेत ढोते मिले चार वाहन
नवागत एसपी की टीम ने आधी रात दी दबिश, अवैध रेत ढोते मिले चार वाहन

डिजिटल डेस्क, कटनी। मानसूनी सीजन में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर 29 जून से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले में बारिश कम होने से नदी नालों से जमकर रेत का उत्खनन किया जा रहा है। नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बुधवार-गुरुवार की रात बरही, विजयराघवगढ़, बड़वारा थाना क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध रेत का परिवहन करते चार वाहन पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में खड़े कराए।

पुलिस की इस कार्रवाई से यह तो स्पष्ट हो गया है कि कलेक्टर के फरमान की अधीनस्थ अमले द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और रेत माफिया से गठजोड़ कर अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण को संरक्षण दिया जा रहा है।

रात 12 से तड़के पांच बजे तक चली मुहिम
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने एएसपी विवेक कुमार लाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम में सूबेदार सहित आरक्षकों को शामिल किया गया। रात 12 बजे रेत का अवैध परिवहन करने पर विजयराघवगढ़ में मिनी ट्रक एमपी 21 जी 2674 एवं एमपी 21 जी 1574 को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कराया गया। बरही में मिनी ट्रक एमपी 19 एचए 3885 को पकड़कर थाने में खड़ा कराया।

इसी तरह तड़के पांच बजे बड़वारा क्षेत्र से आ रहे हाइवा यूपी 93 एटी 8090 को पकड़कर एनकेजे थाने के सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही में शामिल स्टाफ को पुरस्कृत करने एवं जिन थाना क्षेत्रों में अवैध रेत के वाहन पकड़े हैं, उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

बारिश ने लगाया खनन में ब्रेक
बताया जाता है कि बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बारिश होने से नदी, नालों में पानी बढ़ गया है। जिससे रेत के खनन पर स्वमेव ब्रेक लग गया। पुलिस सूत्रों का मानना है कि यदि बारिश नहीं हुई होती तो बड़ी संख्या में वाहन पकड़ में आते हैं।

इनका कहना है
रेत के अवैध परिवहन की शिकायतें मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार रात में सर्चिंग कराई गई। जिसमें चार वाहन पकड़े गए। धारा 102 के तहत प्रकरण दर्ज कर राजसात की कार्यवाही के लिए प्रकरण खनिज विभाग को सौंपे जाएंगे। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। टीम को पुरस्कृत किया जाएगा एवं संबंधित थानों के प्रभारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
मिथलेश शुक्ला, एसपी, कटनी

Created On :   19 July 2018 4:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story