- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- 4.5 करोड़ के फर्जी भुगतान मामले में...
4.5 करोड़ के फर्जी भुगतान मामले में पश्चिम बंगाल पहुंची पुलिस
डिजिटल डेस्क कटनी। साढ़े चार करोड़ रुपए के फर्जी भुगतान मामले में स्थानीय पुलिस जांच के लिए पश्चिम बंगाल गई है। नवंबर माह में किसानों की आवजा राशि को फर्जी चेक के माध्यम से चार बैंकों से निकाल ली गई थी। माधवनगर थाने की तीन सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरोपियों की तलाश में डेरा डाले है। टीम वहां के बैंकों से दस्तावेज कलेक्ट कर रही है।
मामले पर एक नजर
जानकारी के मुताबिक नहर खुदाई में जिले के हजारों किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था। जिसमें भू-अर्जन की रकम फर्जी चेक के माध्यम से 4.54 करोड़ रुपए निकाले गए थे। गौरतलब हो रकम निकासी के लिए 72 चेकों का इस्तेमाल किया गया था। दो चेक पर हस्ताक्षर का मिलान न होने पर भुगतान रोक दिया गया। बैंक ने फर्जी हस्ताक्षर की जानकारी जिला प्रशासन को दी। प्रशासन की तरफ से माधवनगर और संबंधित बैंकों को पत्र लिखकर मामले की जांच करने के लिए कहा गया। प्राथमिक जांच में भू-अर्जन के मामले में एसबीआई, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं यूनियन बैंक से 4.54 करोड़ रुपए जबलपुर, मुंबई और कटनी से निकाले गए थे।
कोलकाता में पुलिस खंगाल रही दस्तावेज
जानकारी के मुताबिक माधवनगर थाने से एसआई दिनेश करोसिया, आरक्षक रामेश्वर सिंह एवं अंकित सेन कोलकाता पहुंचकर बैंकों से दस्तावेज तलाश कर रहे है। एसआई दिनेश का कहना है कि केवाईसी के आधार पर राशि निकालने वालों की पहचान की जा रही है। एसआई के मुताबिक मंगलवार को ही दस्तावेज मिलने की संभावना है। दस्तावेज मिलने के बाद आगे की कार्रवाई संभव होगी।
इनका कहना है
पश्चिम बंगाल में एक एसआई और दो आरक्षकों को जांच के लिए भेजा गया है। होली की छुट्टी के कारण बैंकों से केवार्ईसी नहीं हो पाई। स्टेटमेंट के आधार पर संबंधित लोगों से पूछतांछ की जाएगी।टीम वहां के बैंकों से दस्तावेज कलेक्ट कर रही है।
मंजीत सिंह-टीआई माधवनगर
Created On :   6 March 2018 2:24 PM IST