कॉलेज के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, 300 स्टूडेंट्स से डेढ़ करोड़ ठगे

police registered a fir against college administration
कॉलेज के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, 300 स्टूडेंट्स से डेढ़ करोड़ ठगे
कॉलेज के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, 300 स्टूडेंट्स से डेढ़ करोड़ ठगे

डिजिटल डेस्क   कटनी। कॉलेज खोलकर करीब 3 सैकड़ा विद्यार्थियों को ठगने वाले कॉलेज संचालक के विरूद्ध जांच उपरांत पुलिस द्वारा फर्जीवाड़े का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की जहां सघन तलाश की जा रही है वहीं पुलिस को छानबीन दौरान फर्जीवाड़े से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
डीएड, बीएड, बीफार्मा, बीएएमएस सहित कई कोर्सेस के नाम पर करीब 3 सैकड़ा विद्यार्थियों को एडमीशन देकर उनसे लाखों रूपए वसूलने वाले ओम सांईं एजुकेशन कम्युनिटी कॉलेज के फर्जीवाड़े को दैनिक भास्कर कटनी द्वारा 22 सितम्बर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने फर्जीवाड़े की आशंका जताते हुए एसपी अतुल सिंह को शिकायत भी सौंपी थी। दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित खबर एवं विद्यार्थियों द्वारा सौंपी गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी अतुल सिंह द्वारा कुठला टीआई रावेंद्र द्विवेदी को मामले की जांच के आदेश दिए थे।
परीक्षा देने पहुंचे तो बंद मिला कॉलेज
कुठला टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि नए आरटीओ कार्यालय के सामने हंसिका सिटी समीप संचालित ओम सांईं एजुकेशन कम्युनिटी कॉलेज  द्वारा डीएड, बीएड, बीफार्मा, बीएएमएस सहित कई कोर्स संचालित कर करीब 300 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया था। प्रत्येक विद्यार्थी से 50 से 55 हजार रूपए फीस भी वसूली गई थी। कॉलेज की सम्बद्धता विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर की दर्शाई गई थी। कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर 18 सितंबर को सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने की जानकारी कॉलेज संचालक द्वारा दी गई। जब परीक्षार्थी नियत तिथि पर परीक्षा देने कॉलेज पहुंचे तो कॉलेज के मैनगेट में ताला जड़ा हुआ मिला। जिस पर कॉलेज स्टाफ रोशनी पटेल, प्रियंका पटैल व नीरज सिंह से परीक्षार्थियों ने जानकारी मांगी तो स्टाफ द्वारा परीक्षार्थियों को गुमराह किया गया। जिसके बाद परीक्षार्थी  एसपी कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने फर्जीवाड़े की आशंका जताते हुए शिकायत सौंपी।
जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
एसपी के निर्देश पर कुठला पुलिस द्वारा कॉलेज का मौका मुआयना कर मामले को जांच में लिया गया। जांच दौरान पुलिस ने पाया कि उक्त कॉलेज को विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर से कोई सम्बद्धता प्राप्त नहीं थी। इतना ही नहीं कॉलेज का पंजीयन भी फर्जी पाया गया। जिस पर कुठला पुलिस ने कॉलेज संचालक प्रेम पवार के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू की।
किराये के मकान से मिले महत्वपूर्ण दस्तावेज
तलाशी दौरान एसपी के आदेश पर कुठला पुलिस द्वारा आरोपी पे्रम पवार के अस्थाई निवास निर्माणाधीन चर्च समीप एनकेजे में किराये के मकान में छापा मारा गया। जहां ताला तोड़कर जब पुलिस ने सर्चिंग की तो मकान से कॉलेज से संबंधित कुछ कागजात, कुछ फर्जी डिग्रियां, पंपलेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट तथा विद्यार्थियों के दस्तावेज भी मिले हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस को कॉलेज संचालक का एक अखबार से सम्बद्धता का भी परिचय पत्र बरामद हुआ था।
इनका कहना है
 आरोपी कॉलेज संचालक के विरूद्ध फर्जीवाड़े का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।  
- प्रमोद सोनकर, एएसपी

 

Created On :   6 Oct 2017 1:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story