- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब का...
पुलिस ने जब्त किया अवैध शराब का जखीरा
डिजिटल डेस्क कटनी/स्लीमनाबाद । शराब कारोबारी और ठेकेदार के भाई के तेवरी स्थित निवास पर छापामारकर स्लीमनाबाद पुलिस ने अंगे्रजी शराब का जखीरा जब्त किया है। बताया जाता है कि तेवरी में देशी मदिरा दुकान स्वीकृत है लेकिन भारी मात्रा में ठेकेदार के भाई संजय उर्फ संजू पिता बाबूलाल असाटी के द्वारा घर में अंगे्रजी शराब का भंडारण कर अवैध रूप से क्षेत्र में बिकवाली की सूचना के बाद गुरूवार की सुबह पुलिस दल ने दबिश दी।तेवरी और स्लीमनाबाद के आसपास के गांवों में अवैध शराब बिकवाली का जाल फैला हुआ है। लोगों का कहना है कि तेवरी में देशी शराब का ठेका होने के बावजूद आसानी से अंगे्रजी शराब उपलब्ध हो जाती है।
टीआई इंदे्रश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस दल ने सुबह जैसे ही घर में दबिश दी संजू उर्फ संजय असाटी सकपका गया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अंगे्रजी शराब बरामद की गई है।
टीआई इंदे्रश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी संजू उर्फ संजय असाटी का बड़ा भाई शराब दुकानों का लाइसेंसी ठेकेदार है। जिसका कामकाज संजय असाटी देखता है। इतना ही नहीं लाइसेंसी की आड़ में संजय के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से अंगे्रजी शराब बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद की गई छापेमारी में आरोपी के घर से 576 लीटर अंगे्रजी शराब एवं 26 पेटी बियर भी बरामद की गई है। स्लीमनाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34/2 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
गांव-गांव चल रही पैकारियां
तेवरी और स्लीमनाबाद के आसपास के गांवों में अवैध शराब बिकवाली का जाल फैला हुआ है। लोगों का कहना है कि तेवरी में देशी शराब का ठेका होने के बावजूद आसानी से अंगे्रजी शराब उपलब्ध हो जाती है। गांवों में सुबह से ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा वाहनों से शराब भेजी जाती है। जहां पर धड़ल्ले से इसकी खुलेआम बिकवाली हो रही है। गुरूवार को पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद शराब माफिया में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
Created On :   5 Jan 2018 12:57 PM IST