आरटीओ की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही, सवारियों को दूसरे वाहन में बैठाया

Police took action on the information of RTO, put the passengers in another vehicle
आरटीओ की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही, सवारियों को दूसरे वाहन में बैठाया
स्लीमनाबाद आरटीओ की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही, सवारियों को दूसरे वाहन में बैठाया

 डिजिटस डेस्क स्लीमनाबाद।  आरटीओ कार्यालय से रिजेक्ट कंडम बस सोमवार को सडक़ में दौड़ते हुए मिली।  इसकी सबसे पहले सूचना मुखबिर ने आरटीओ श्रीमति रमा दुबे को दी। जिसके बाद मौके पर ही स्लीमनाबाद पुलिस को भेजा। कटनी ने यह बस बहोरीबंद जा रही थी। मौके पर 15 सवारी मिले। जिन्हें उतारते हुए अन्य वाहन से बहोरीबंद के लिए भेजा गया। बस में किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले। यहां तक की वाहन के आगे और पीछे नंबर प्लेट भी नहीं रही, फिलहाल बस को स्लीमनाबाद थाने में खड़ी कराई गई है।
अरसे से ढो रहे थे सवारी, सब रहे अंजान
यह बस चार से पांच थाना क्षेत्र से गुजरते हुए बहोरीबंद पहुंचती थी। इसके बावजूद  इस बस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। यह हकीकत तब सामने आई, जब ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीधे आरटीओ अधिकारी को दी। यह बस कटनी से करीब दो बजे रवाना होकर तीन बजे स्लीमनाबाद पहुंचती थी।
दूसरी बस का लिया सहारा
मौके पर 15 से 20 सवारियों को पुलिस ने उतार लिया। दूसरी बस का सहारा लेकर उन्हें गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। बस चालक फिलहाल चालक वाहन मालिक का नाम नहीं बताया है। बस के पकड़े जाने से उस व्यवस्व्था की कलई भी खुल गई है। जिसमें पुलिस लगातार चालानी कार्यवाही करते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का दावा करती है। यह बस तीन से चार थाना क्षेत्रों से गुजरती थी। आरटीओ ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   8 Feb 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story