- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- पूछताछ के लिए ले गई थी पुलिस, फंदे...
पूछताछ के लिए ले गई थी पुलिस, फंदे पर लटका मिला सियाशरण का शव
* उमरिया के ददरौड़ी गांव का मामला, पुलिस के विरोध में ग्रामीणों ने किया बवाल
* मौके पर पहुंचे उमरिया के कलेक्टर और एसपी 6मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
डिजिटल डेस्क उमरिया । शहर से लगे ददरौड़ी गांव के एक खेत में व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 26 जनवरी को व्यक्ति की मौत की खबर फैलते ही ददरौड़ी में सन्नाटा फैल गया। चूंकि, एक दिन पूर्व 25 जनवरी को विजयराघवगढ़ पुलिस मृतक को पूछताछ के लिए घर से ले गई थी। पूछताछ के बाद वह घर नहीं पहुंचा और दूसरे दिन उसका शव खेत में लटकता मिला। इससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीण द्वारा बवाल करने की सूचना पर उमरिया कलेक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने पीडि़त परिजनों को प्रशासनिक सहायता राशि व मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए। तब आक्रोश शांत हुआ और शव का पोस्टमार्टम हुआ।
जानकारी के मुताबिक, सियाशरण (52) पिता स्व. राममित्र द्विवेदी के पुत्र संजय द्विवेदी की ससुराल कटनी जिले के सिंगौड़ी में है। 10 जनवरी से संजय का साला सिंगौड़ी से ही एक युवती को लेकर लापता है। चूंकि, लड़के पर युवती को भगाने का आरोप है। लिहाजा विजयराघवगढ़ थाने में दर्ज गुमशुदगी की शिकायत पर पूछताछ शुरू हुई। पुलिस को ज्ञात हुआ कि लड़का अपनी बहन के ससुराल ददरौड़ी पहुंचा था। 25 जनवरी को विजयराघवगढ़ पुलिस की एक टीम ददरौड़ी आई। युवक की बहन प्रगति द्विवेदी पत्नी संजय द्विवेदी व सियाशरण को पूछताछ के लिए साथ ले गई। लापता युवक की बाइक ददरौड़ी के समीप जंगल में मिली थी। पुलिस उसकी निशानदेही के लिए प्रगति व सियाशरण को जंगल भी लेकर पहुंची। बताया गया है कि पूछताछ के बाद सियाशरण घर नहीं लौटे। अगले दिन 26 जनवरी (मंगलवार) को सियाशरण का शव गांव के राजू बसोर के खेत में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जबकि प्रगति वहां से निकलकर कटनी निवासी अपने किसी मामा के घर चली गई।
इनका कहना है
घटनास्थल का मैंने और कलेक्टर ने निरीक्षण किया था। हमारी टीमें निष्पक्षता से जांच कर रही हैं। फारेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट के साथ ही विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है।
-विकास शाहवाल, एसपी उमरिया
Created On :   28 Jan 2021 1:57 PM IST