जयपुर: पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में लगाए ‘‘नो मास्क नो एंट्री’’ के पोस्टर, एनएसएस स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक के मंचन के जरिए दिया कोरोना को गंभीरता से लेने का संदेश
डिजिटल डेस्क, जयपुर।, 9 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा द्वारा जिला कलक्टे्रट से प्रारम्भ किए गए राजकीय कार्यालयों में ‘‘मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं’’ अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री संजीव माथुर एवं अन्य अधिकारियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर ‘‘नो मास्क, नो एंट्री’’ के पोस्टर चस्पा किए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक एवं राजस्थान संगीत संस्थान की प्राचार्य डॉ.स्निग्धा शर्मा के निर्देशन में इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया। डॉ.स्निग्धा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में बीस बच्चों द्वार कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतने एवं इसे गंभीरता से लेने का संदेश दिया।
Created On :   10 Oct 2020 1:11 PM IST