इंजन से पॉवर फ्यूज कनेक्टर चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार

Power fuse connector stolen from engine, two arrested
इंजन से पॉवर फ्यूज कनेक्टर चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार
इंजन से पॉवर फ्यूज कनेक्टर चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कटनी. डीजल पॉवर इंजन से फ्यूज कनेक्टर चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने चोरी मुख्य जंक्शन के आउटर एवं साइडिंग में खड़े होने वाले इंजन से की थी।

दोनों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 3 आरपीयूपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला 1 जुलाई को एक के बाद एक तीन लोको इंजन फेल होने की वजह से कामायनी सहित दो अन्य ट्रेनों के लेट होने का पता चला। जिसके बाद चोरी का पता चला। घटना के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन आरपीएफ ने टीम गठित कर आरोपियों को पकडने की कवायद शुरू की।

जांच के दौरान टीम के जवानों को साइडिंग के पास एक युवक संदिग्धावस्था में नजर आया। उसे पकड़कर जब सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद युवक गोलू कुचबंधिया ने चोरी बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर शातिर कबाड़ी मोहम्मद फिरोज को भी गिरफ्तार किया गया। उसके गोलबाजार स्थित कबाड़ दुकान से लोको इंजन से चुराए गए फ्यूज कनेक्टर बरामद कर लिए गए है।

Created On :   3 July 2017 12:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story