बिजली मिल नहीं रही बिल मार रहे झटका -सीएम हेल्पलाइन में पहुंची सौ से अधिक शिकायतें

Power is not getting the bill, the blow is hitting - more than 100 complaints reached in the CM helpline
बिजली मिल नहीं रही बिल मार रहे झटका -सीएम हेल्पलाइन में पहुंची सौ से अधिक शिकायतें
बिजली मिल नहीं रही बिल मार रहे झटका -सीएम हेल्पलाइन में पहुंची सौ से अधिक शिकायतें

डिजिटल डेस्क कटनी । जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में बंद पड़े ट्रांसफार्मर तो बदले नहीं जा रहे हैं वहीं मनमाने बिल से उपभोक्ताओं को झटका लग रहा है। शिकायत के बाद भी देयकों में सुधार करने के बजाय कनेक्शन काटने की धमकी देकर मनमाने बिल जमा करने दबाव बनाया जा रहा है। कोरोना के चलते वैसे ही लोगों की आर्थिक स्थिति डंवाडोल हो चुकी है उस पर अनाप-शनाप बिजली बिल लोगों को दिवाला निकाल रहे हैं। बिजली बिल की सौ से अधिक शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज हैं। शिकायत के बाद भी राहत नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में व्यापक असंतोष है।
जुलाई में फिर आ गया 5048 का बिल
विद्युत वितरण केन्द्र विजयराघवगढ़ के ग्राम कन्हवारा गोपीलाल लोधी का हर माह पांच-सात सौ रुपये बिजली बिल आता है। मई में 4485 रुपये बिल आया तो उसे जमा कर दिया। जुलाई में फिर 5048 रुपये का बिल भेज दिया गया। जो अक्टूबर में बढ़कर 8500 रुपये हो गया।
खपत से ज्यादा का भेजा
शहरी फीडर के खिरहनी निवासी विमला रजक भी अधिक बिजली बिल से परेशान हैं। विद्युत वितरण कंपनी की हेल्पलाइन में की गई शिकायत में बताया कि अक्टूबर माह में उन्हे 114 यूनिट खपत का 2918 रुपये बिल भेजा गया। उनके मीटर की रीडिंग बिल में 5265 अंकित है, जबकि मीटर अभी इससे कम चला है।
आठ हजार का भेजा बिल
खिरहनी निवासी अभिषेक बिलैया के अनुसार उनके घर का बिजली बिल 200-300 रुपये आता था। जुलाई माह में 7834 रुपये का बिल भेज दिया गया। इतने अधिक बिल के बारे में जब विद्युत अधिकारियों को बोला तो उनका जवाब था कि पहले बिल जमा करो, बाद में एडजस्ट हो जाएगा। विद्युत मंडल के 1912 नम्बर एवं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
नया ट्रांसफार्मर लगते ही काट दी बिजली
शहरी विद्युत वितरण क्षेत्र के ग्राम कंटगी खुर्द में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां पर पिछले एक माह से बिजली की व्यवस्था लडखड़ाई हुई थी। बिजली बिल जमा करने के बाद भी 25- 25 केव्ही के दोनो ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए थे। मंगलवार को नया ट्रांसफार्मर भेजा गया तो वहां पर ग्रामीणों की बिजली ही एक अन्य ग्रामीण काट दी। इसकी शिकायत लेकर बुधवार को विद्युत वितरण कार्यालय पहुंचे। कार्यपालन यंत्री को दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव का ही अन्य उपभोक्ता कृष्णकुमार तिवारी यह कहकर अन्य उपभोक्ताओं  के बिजली कनेक्शन काट दिया है कि वह ट्रांसफार्मर उसने लगाया है। शिकायत के बाद सहायक अभियंता शहरी सुनीता मसराम ने टीम को गांव भेजकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
तीन माह में ही दस हजार पार
रफी अहमद किदवई वार्ड खिरहनी निवासी अमित श्रीवास के अनुसार जुलाई माह में 4500 रुपये बिजली बिल आया। सितम्बर में बढ़कर दस हजार हो गया। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि इतना अधिक बिल जमा कर सकें। सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत किए एक माह बीत चुका है लेकिन बिजली बिल की समस्या का निराकरण नहीं किया गया।
इनका कहना है
 लॉक डाउन के दौरान लोग घरों में रहे, पंखा, कूलर, टीवी एवं लाइट का अधिक उपयोग करने से बिजली की खपत भी बढ़ी है। खपत के अनुसार बिल दिए जा रहे हैं लेकिन लोगों को लगता है कि उनके बिल अधिक आ रहे हैं, फिर भी जिन उपभोक्ताओं की शिकायतें आ रही हैं उनकी खपत की जांच कराई जा रही है। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का भी निराकरण किया जा रहा है।
 -डी.के.सोनी,डीई एमपीईबी ग्रामीण
 

Created On :   15 Oct 2020 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story