प्रभात फेरी एवं पार्कों में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को बताया मास्क का महत्व

Prabhat Ferry and people walking in the morning told the importance of masks
प्रभात फेरी एवं पार्कों में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को बताया मास्क का महत्व
प्रभात फेरी एवं पार्कों में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को बताया मास्क का महत्व

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 19 अक्टूबर। ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम, शिक्षा विभाग एवं एनजीओ की टीमों द्वारा प्रभात फेरी एवं शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित पार्कों में बिना मास्क भ्रमण करने वाले लोगों को मास्क वितरण एवं कोरोना जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया। इसके अतिरिक्त मोटर साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया, यह रैली गांधीनगर स्टेशन से मालवीय नगर सत्कार शॉपिंग सेन्टर तक निकाली गई। रैली के साथ-साथ मास्क का भी वितरण किया गया। झोटवाड़ा ब्लॉक के मुरलीपुरा, आमेर व झोटवाड़ा में अनेक जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किये गये। जयपुर ग्रेटर के वार्ड नम्बर-12,13, 14 व 19, 25 में राउमावि मुरलीपुरा स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवकों की सहायता से मुरलीपुरा स्कीम के सार्वजनिक पार्क में कोविड जन जागरण संदेश दिया गया। इसके साथ-साथ ई-रिक्शा से माइक के साथ कोविड जन जागरण जिंगल एवं गीत प्रसारित किये गये। वार्ड नम्बर 11, 15, 16 व 17, 20 में राबाउप्रावि विश्वकर्मा की छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। वार्ड नम्बर 23, 24 में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवीन विद्याधर नगर द्वारा जन जागरण रैली निकाली गई। सांगानेर ब्लॉक में प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को मास्क व सैनेटाइजर के प्रयोग करने के लिये जागरूक किया गया। सांगानेर में 38 टीमों ने 700 से अधिक लोगों को जागरूक किया। जयपुर पश्चिम ब्लॉक में राबाउमावि सिन्धी कैम्प द्वारा तीन दलों के माध्यम से सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया व प्रभात फेरी निकाली गई एवं लोकगीतों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया। राबाउमावि बनीपार्क से श्रीमती पुष्पलता शर्मा प्रभारी व अन्य द्वारा वार्ड नम्बर 37 में प्रभात फेरी निकाली गई एवं लोकगीतों के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया। पार्कों में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को मास्क का महत्व बताया एवं जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था उन्हें मास्क वितरित किये। झोटवाड़ा ब्लॉक में 13 टीमों द्वारा 1905 लोगों को जागरूक किया, जयपुर पूर्व की 18 टीमों ने 2311 लोगों को जागरूक किया। -----

Created On :   20 Oct 2020 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story