- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- परीक्षार्थी नहीं पहुंचे तो एक दिन...
परीक्षार्थी नहीं पहुंचे तो एक दिन बाद शुरू हुई प्री-बोर्ड की परीक्षा
स्कूल की लापरवाही उजागर, डीईओ ने कहा जांच के बाद होगी कार्यवाही
डिजिटल डेस्क कटनी । परीक्षा के समय यदि परीक्षार्थी नहीं पहुंचता है, तो उसे अनुपस्थित माना जाता है। यह बात हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन इस बात को स्कूल के शिक्षक शायद कम जानते हैं। दरअसल उमरियापान कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय प्री-बोर्ड की परीक्षा में इसी तरह की लापरवाही सामने आई। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश में प्रदेश के सभी स्कूलों में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा शुरु की गई, पर उमरियापान के इस स्कूल में मंगलवार से परीक्षा की शुरुआत हुई। सोमवार को बारहवीं कक्षा में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होनी थी। इसके बावजूद मंगलवार को यह परीक्षा आयोजित की गई। प्राचार्य ने कहा कि सोमवार को अधिकांश छात्राएं स्कूल नहीं पहुंची। जिसके चलते परीक्षा स्थगित करनी पड़ी।
फेयरवेल में गुम टाइम-टेबल
एक दिन पहले बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी भी आयोजित की गई थी। यह फेयरवेल पार्टी इस तरह से रही कि इसके शोर-शराबे में प्री-बोर्ड का टाइम-टेबल ही गुम गया। स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को जहां इसकी जानकारी नहीं रही, वहीं अधिकांश छात्राएं भी समय-सारिणी से अंजान रहीं। सोमवार को आनन-फानन में मोबाइल से फोन करते हुए छात्राओं को परीक्षा के लिए बुलाया गया। इसके बावजूद नब्बे प्रतिशत छात्राएं नहीं पहुंची।
चार विद्यार्थी ही पहुंचे
कक्षा बारहवीं में दर्ज 53 छात्राओं में से 4 छात्राएं ही परीक्षा देने पहुंची। 49 छात्राओं के अनुपस्थित रहने से स्कूल प्रबंधन परीक्षा से ही मुंह मोड़ लिया। यहां पर 4 छात्राओं को यह कहकर परीक्षा में नहीं बैठाया गया कि सोमवार को अधिकांश छात्राएं अनुपस्थित हैं। मंगलवार को जब सभी छात्राएं आ जांएगी। तब एक साथ परीक्षा ली जाएगी। जिसके बाद उपस्थित छात्राओं को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
इनका कहना है
सोमवार को बारहवीं कक्षा में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा रही। लेकिन अधिकांश छात्राएं अनुपस्थित रही। इस दौरान मै छुट्टी पर रही। परीक्षा प्रभारी ने छात्राओं के अनुपस्थित की जानकारी दी। जिसके बाद मंगलवार को अर्थशास्त्र और बॉयोलॉजी की परीक्षा ली गई। इसमें स्कूल की किसी तरह से गलती नहीं है। सभी छात्राओं को शिक्षकों ने टाइम-टेबल नोट कराया था।
- श्रीमती कमलेश साहू, प्राचार्य
लोक शिक्षण संचालनालय ने द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम-टेबल जारी किया था। जिले के सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए थे कि समय-सारिणी
के अनुसार परीक्षा ली जाए। उमरियापान में यदि एक दिन बाद परीक्षा ली गई है, तो इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
- बी.बी. दुबे, डीईओ
Created On :   12 Feb 2020 3:20 PM IST