- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- उमरिया: प्रेमवती बर्मन की चाय की...
उमरिया: प्रेमवती बर्मन की चाय की दुकान फिर सजने लगी (कहानी सच्ची है)
डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया नगर पालिका उमरिया के वार्ड नंबर 4 फजिलगंज निवासी 58 वर्षीय प्रेमवती बर्मन जो नगर पालिका कार्यालय के सामने चाय की दुकान का संचालन कर जीविकोपार्जन कर रही थी के लिए कोरोना महामारी संकट लेकर आई। लाक डाउन के कारण दुकान बंद हो गई और आजीविका का संकट खडा हो गया। प्रेमवती बर्मन ने बताया कि उनके पति स्व0 बीना बर्मन 30 वर्ष पूर्व से चाय की दुकान संचालित कर रहे थे। 10 वर्ष पहले उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात दुकान संचालन की जिम्मेदारी हमने संभाल ली। चाय की दुकान से 250 रूपये तक की दैनिक आय हो जाती थी जिससे परिवार का पालन पोषण होता था। मेरे एक बेटा , बहूं तथा एक नाती है बेटा सब्जी का ठेला या टेम्पों चलाने का काम करता है। लाक डाउन के दौरान उसका भी काम बंद हो गया। दो महीने तक जमा पूंजी एवं सरकार से मिली सहायता से परिवार का संचालन हुआ। लाक डाउन समाप्त होने के बाद दुकान संचालन के लिए पूंजी का अभाव हो गया। नगर पालिका उमरिया के माध्यम से पीएम स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि आत्म निर्भर निधि योजना की जानकारी प्राप्त हुई । बताया गया कि फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले गरीब लोगो के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सस्ते ब्याज दर पर 10 हजार रूपये का ऋण दिया जा रहा है। बच्चो से परामर्श के बाद नगर पालिका उमरिया के माध्यम से आवेदन किया तथा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया उमरिया द्वारा 10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत कर दिया गया। इस राशि के मिलने के पश्चात हमने अपनी चाय की दुकान प्रारंभ कर दी । पुराने ग्राहक अब चाय पीने आने लगे है। इस कार्य में मेरा नाती अभिषेक बर्मन जो कालरी स्कूल उमरिया में कक्षा 8 का विद्यार्थी है सहयोग करता है। दुकान से 250 रू. की दैनिक आय हो जाती है जिससे परिवार का पालन पोषण होने लगा है। प्रेमवती बर्मन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होने हम गरीबों के बारे में सोचा तथा योजना बनाकर हमारी समस्याओ का निदान किया जिसके लिए हम सब उनके आभारी है।
Created On :   10 Sept 2020 3:57 PM IST