- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- आगामी चुनाव के लिए प्रभाग रचना का...
आगामी चुनाव के लिए प्रभाग रचना का कच्चा प्रारूप तैयार करें
डिजिटल डेस्क, वर्धा। आने वाले 2 से 3 माह में नप की कालावधि समाप्त होने वाली है। इन बातों को ध्यान में रखतें हुए प्रभाग रचना, आरक्षण इन सब काम चुनाव के पूर्व किए जाए। वर्तमान में फिलहाल प्रभाग रचना का कच्चा प्रारूप तैयार करने की कार्रवाई 7 अक्टूबर से शुरू करने केआदेश महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग के उपायुक्त अविनाश सणस ने नप के मुख्याधिकारी को दिए। भारतीय संविधान अनुच्छेद 243 के व 243 झेड ए के अनुसार राज्य के स्थानीक स्वराज्य संस्था के चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करना व चुनाव का प्रबंधन व संचालन और नियंत्रण करने की जवाबदारी राज्य चुनाव आयोग को सौंपी गई है। उसी प्रकार संविधान के अनुच्छेद 243 और महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत, औद्योगिक नगरी अधिनियम,1965 के तहत नगर परिषद की कालावधि समाप्त होने से पूर्व वहां चुनाव करना बंधनकारक है।
शासन ने 1 अक्टूबर 2021 को जारी किए आदेश के अनुसार महाराष्ट्र नगरपरिषद, नगर पंचायत, औद्योगिक नगरी अधिनियम, 1965 के अनुसार नगर परिषद में एक सदस्यीय प्रभाग पद्धति के अलावा बहुसदस्यीय प्रभाग पद्धति लागू की है। जिसके अनुसार 2 सदस्य के प्रभाग किए जाने की संभावना है।
सभी प्रभाग 2 सदस्य का नहीं हो पाएगा तो वहां के एक प्रभाग में तीन सदस्यों का समावेश होगा। उक्त प्रभाग यह भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखकर निश्चित किया जाएगा। इस प्रकार की परिस्थिति निर्माण नहीं होती है तो उक्त प्रभाग अंतिम रहेगा।
जनगणना कार्यालय से जारी 2011 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर प्रभाग रचना तैयार की जाएगी। जिसके अनुसार राज्य चुनाव आयोग ने कच्चा प्ररूप रचना तैयार करने का आदेश दिया।
Created On :   10 Oct 2021 7:34 PM IST