जोनल विकास प्लान शीघ्र तैयार करें -तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 6 अक्टूबर। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नगर विकास न्यास की विकास योजनाओं की समीक्षा की। डॉ. गर्ग ने कहा कि भरतपुर जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परियोजना शामिल होने के 7 वर्ष पश्चात भी कोई लाभ नहीं मिला है। इसके लिए उन्होंने डिप्टी टाउन प्लानर एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एनसीआर क्षेत्रीय कार्यालय के मानदण्डों के अनुरूप शीघ्र जोनल विकास प्लान तैयार करें ताकि शहर में अपेक्षित विकास के कार्य प्रारंभ हो सकें। उन्होंने जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास के अध्यक्ष श्री नथमल डिडेल को निर्देश दिये कि नगर विकास न्यास द्वारा विकसित की गयी कॉलोनियों को नगर निगम को हस्तान्तरित करें। डॉ. गर्ग ने न्यास के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के लाभ देने के निर्देश देते हुये कहा कि लाभ दिलाने के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवायें ताकि इन्हें स्वीकृत कराया जा सके। ----
Created On :   7 Oct 2020 3:28 PM IST