- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बडग़ांव में प्रेमीयुगल ने लगाई...
बडग़ांव में प्रेमीयुगल ने लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क कटनी। रीठी थाना क्षेत्र के बडग़ांव में प्रेमीयुगल के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ग्राम बडग़ांव में सुबह गांव के ही एक युवक व एक युवती का शव एक साथ खेत में लगे जामुन के पेड़ पर फंदे पर लटके देखे गए। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद युवक व युवती के शव परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाएं हैं। मामला प्रथम द्रष्टया ही प्रेमप्रसंग का समझ में आ रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बडग़ांव निवासी 20 वर्षीय राजाराम पिता रामरतन पटेल व 18 वर्षीय राखी पिता कमलेश रैकवार के शव सुबह खेत में लगे जामुन के पेड़ में फांसी के फंदे पर एक साथ लटके देखे। रीठी थाना प्रभारी अजय राजोरिया ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
मृतक के भाई ने बताया कि राजाराम जबलपुर में बीते 7 वर्ष से पढ़ाई कर रहा था। बडग़ांव में क्रिकेट मैच चल रहा था। जिसका फाइनल मैच कराने राजाराम एक सप्ताह पहले ही गांव आया था। सुबह जब राजाराम घर पर नहीं मिला तो उसकी खोज खबर शुरू की गई। खोजबीन के दौरान ही राजाराम व पड़ोस में रहने वाली राखी रैकवार के शव खेत स्थित पेड़ में फांसी पर लटके पाए गए। मृतक के भाई का कहना है कि राजाराम व राखी के बीच प्रेम संबंध होने की जानकारी दोनों के ही परिजनों को नहीं थी।
Created On :   14 Feb 2020 2:36 PM IST