- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- नरम हुए टमाटर के दाम, शिमला मिर्च...
नरम हुए टमाटर के दाम, शिमला मिर्च के दाम में भी गिरावट
डिजिटल डेस्क, उमरिया। पिछले हफ्ते फलों को टक्कर दे रहा टमाटर रविवार को सप्ताहिक बाजार में नरम पड़ गया। बैंगलोर से जबलपुर होते टमाटर की खेप उमरिया सब्जी मण्डी पहुंची। पर्याप्त आवक से बाजार में टमाटर 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका। इसी तरह शिमला मिर्च के दाम में भी गिरावट आई है।
गौरतलब है कि रविवार को उमरिया में सप्ताहिक बाजार के दिन लोकल के साथ ही कटनी, अहमदाबाद व बैंगलोर से सब्जी पहुंचती है। इसके अलावा लोकल में चंदिया, खितौली, करकेली व आसपास गांव से व्यापारी पहुंचते हैं।
फुटकर दुकानदार सुरेन्द्र व शिवकुमार महोबिया ने बताया इस सप्ताह पिछले की तुलना में सब्जी पर्याप्त आवक है। डिमाण्ड के समतुल्य ही है। बाजार में सुबह जबलपुर से टमाटर आया था। आलू, प्याज 10-15 रुपए तक बिक रहा है।
पिछले सप्ताहक से तुलनात्मक सब्जियों के दाम
सब्जी पिछले हफ्ते रविवार की स्थिति
टमाटर 90-100 60-70
शिमला मिर्च 120-150 100-120
करेला 60-70 50-60
Created On :   30 July 2017 8:24 PM IST