आपदा में मुनाफाखोरी पड़ी भारी, 14 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त - शिकायत होते ही बरही में तहसीलदार एवं पुलिस ने मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार

Profiteering in disaster, 14 oxygen cylinders seized - police raided, accused arrested
आपदा में मुनाफाखोरी पड़ी भारी, 14 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त - शिकायत होते ही बरही में तहसीलदार एवं पुलिस ने मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार
आपदा में मुनाफाखोरी पड़ी भारी, 14 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त - शिकायत होते ही बरही में तहसीलदार एवं पुलिस ने मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  कटनी/बरही । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रेमडेसीविर इंजेक्शन, फेवीफ्लू टेबलेट, आक्सीजन सिलेंडर की भारी शार्टेज चल रही है। ऐसे समय में जब लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और अपनों को बचाने के लिए एक-एक सांस के लिए परेशान हैं तब ऐसे भी लोग समाज में हैं जो आपदा में भी मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला बरही में सामने आया, जहां आक्सीजन सिलेंडर तीन हजार रुपये में दिया जा रहा था। शिकायत मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने छापा मारकर 14 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए। वहीं आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले डीजे संचालक की ुदुकान सील कर दी। वहीं आरोपी श्रीकांत गुप्ता पिता लालजी गुप्ता के विरुद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। बरही टीआई संदीप अयाची के अनुसार बरही में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने आक्सीजन सिलेंडर के लिए श्रीकांत गुप्ता से सम्पर्क किया तो उसके द्वारा तीन हजार रुपये की डिमांड की गई। शिकायत मिलते ही तहसीलदार एस.एन.त्रिपाठी, नगर परिषद के सीएमओ एवं पुलिस स्टाफ के साथ आरोपी के प्रतिष्ठान में दबिश देकर 14 ऑक्सीजन सिलेंडर पिकअप वेन सहित जब्त किए, जिसमें दस सिलेंडर खाली एवं चार भरे हुए मिले। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया एलएंडटी से   35 खाली सिलेंडर अधिग्रहित जिले के सभी ऑक्सीजन सिलेंडर्स को चिकित्सकीय कार्य के लिये अधिग्रहित करने का आदेश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा के आदेश के बाद भी एल एंड टी कम्पनी द्वारा कंस्ट्रक्शन कार्य में इसका उपयोग किया जा रहा था। नोडल अधिकारी बनाये गये आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने  शुक्रवार को तहसीलदार मुनव्वर खान की उपस्थिति में एल एंड टीम से 35 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर्स अधिग्रहित किये। सभी सिलेण्डर्स को रिफिलिंग के लिये बजाज प्लांट भेज दिया गया है। इसके उपयोग से अब चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जा सकेगी।
 

Created On :   24 April 2021 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story