प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित

डिजिटल डेस्क, जयपुर। प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित 18 जनवरी से 31 मार्च तक 28 जिलों की दुग्ध सहकारी समितियों के चुनाव होंगे सम्पन्न। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को बताया कि सहकारी समितियों के सुदृृढीकरण के लिए प्रथम फेज में 18 जनवरी से प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के निर्वाचन की अनुमति दे दी गयी है। प्रदेश के 31 जिलों की 7 हजार 996 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में 18 जनवरी से 31 मार्च तक चुनाव करवायें जाएंगे। श्री आंजना ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि सहकारी समितियों में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण को पूर्णतया स्थापित किया जाए ताकि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण सहकारी समितियों के चुनाव में देरी हुई है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार की मंशा है कि सभी सहकारी समितियों के चुनाव नियमित अंतराल के बाद लगातार होते रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए हम कार्य कर रहे है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि 7 हजार 996 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के चुनाव से संचालक मण्डल के 95 हजार 952 के सदस्य निर्वाचित होंगे। निर्वाचित सदस्यों में न्यूनतम 15 हजार 992 महिला सदस्य, 7996 अनुसूचित जाति एवं 7996 अनुसूचित जनजाति के सदस्य हाेंगे। जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जयपुर में सर्वाधिक 2 हजार 122 समितियों में तथा बांसवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अन्तर्गत सबसे कम 36 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में चुनाव हाेंगे। श्री आंजना ने बताया कि जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जयपुर में 2122 समितियों, सीकर-झुंझुनूं में 305 समितियों, झालावाड़-बारां में 48, कोटा-बूंदी में 344, बांसवाड़ा में 36, उदयपुर में 274, चितौड़गढ़ में 318, श्रीगंगानगर में 776, बीकानेर में 172, चूरू में 131, अजमेर में 662, नागौर में 376, टोंक में 184, भीलवाड़ा में 1092, जोधपुर में 106, पाली में 239, बाड़मेर में 50, जालौर में 154, भरतपुर में 56 तथा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अलवर में 551 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में चुनाव 18 जनवरी से 31 मार्च, 2021 तक दो से आठ चरणों में करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों में होने वाले चुनाव में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के लिए राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है और संबंधित सभी सहकारी समितियों में चुनाव के लिए प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है। प्राधिकरण के निर्वाचन प्राधिकारी श्री राजीव लोचन ने बताया कि चुनाव कराने के लिए सहकारिता विभाग के कार्मिकों एवं अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तय कर लिया गया है और निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है।

Created On :   13 Jan 2021 9:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story