महिला स्वसहायता समूहों से रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार के लिए प्रस्ताव 16 जुलाई तक आमंत्रित!

Proposals invited for ready-to-eat nutritional supplements from womens self-help groups by July 16!
महिला स्वसहायता समूहों से रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार के लिए प्रस्ताव 16 जुलाई तक आमंत्रित!
महिला स्वसहायता समूहों से रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार के लिए प्रस्ताव 16 जुलाई तक आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी, बिल्हा, बिलासपुर, सकरी, सीपत, सरकण्डा, तखतपुर एवं कोटा अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय करने हेतु महिला स्व सहायता समूहों से 02 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक कार्यालयीन समय में आवेदन आमंत्रित किया गया है। कार्य से संबंधित शर्ते एवं विस्तृत विवरण एक दिवस पूर्व तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त किया जा सकता है। एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तूरी के अंतर्गत मस्तूरी में 22 आंगनबाड़ी केन्द्र, रिस्दा में 25, पचपेड़ी में 28, दर्रीघाट में 26, टिकारी में 25, भटचैरा में 26 आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे रेडी टू ईट फूड प्रदाय किया जायेगा।

इसी प्रकार बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत बिल्हा में 23, मंगला पा. में 27, बोदरी में 25, तिफरा में 29, बरतोरी में 26, देवकिरारी में 26, दगौरी में 25, हिर्री में 27, बाल विकास परियोजना बिलासपुर अंतर्गत राजेन्द्र नगर में 26, बाल विकास परियोजना सकरी अंतर्गत सकरी में 26, काठाकोनी में 23, भरारी में 24, घुटकु में 26, अमेरी में 24, अमसेना में 23, भरनी में 22, गनियारी में 23, बाल विकास परियोजना सीपत अंतर्गत गुड़ी में 25, दर्राभाठा में 25, लुतरा में 26, कुली में 25, जांजी में 22, बाल विकास परियोजना सकरण्डा अंतर्गत उच्च भट्टी में 18, तखतपुर अंतर्गत तखतपुर में 22, बेलपान में 28, खपरी में 24, बीजा में 25, विजयपुर में 27 तथा कोटा अंतर्गत चपोरा में 29, रतनपुर में 28, झिंगटपुर में 25, केन्दा में 24 आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट फूड प्रदाय किया जायेगा।

Created On :   14 July 2021 11:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story