कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन अतिरिक्त निदेशक डीएलबी ने घरों पर चिपकाये स्टीकर, बच्चों को मास्क पहनाये इंदिरा रसोई के प्रचार के लिये मण्डी पहुंचे, लोगों से कि योजना का लाभ लेने की अपील

कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन अतिरिक्त निदेशक डीएलबी ने घरों पर चिपकाये स्टीकर, बच्चों को मास्क पहनाये इंदिरा रसोई के प्रचार के लिये मण्डी पहुंचे, लोगों से कि योजना का लाभ लेने की अपील
कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन अतिरिक्त निदेशक डीएलबी ने घरों पर चिपकाये स्टीकर, बच्चों को मास्क पहनाये इंदिरा रसोई के प्रचार के लिये मण्डी पहुंचे, लोगों से कि योजना का लाभ लेने की अपील

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 08 अक्टूबर। सरकार द्वारा शुरू किये गये कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन अभियान में सभी विभाग और कार्मिक बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। जनप्रतिनिधि और अधिकारी खुद फील्ड में जाकर लोगों से मास्क पहने की अपील कर रहे है और मास्क बाट रहे है। इसी कड़ी में गुरूवार को स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज क्षेत्र में कई घरों पर स्टीकर लगाये और लोगों को मास्क वितरित किये। उन्होंने सिविल लाईन जोन स्थित बगड़िया भवन के आस-पास की कॉलोनियों के घरों के बाहर मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं, बिना मास्क बाहर ना जायें, स्लोग्न लिखे हुये स्टीकर चिपकाये। इस दौरान कुछ बच्चे उन्हें बिना मास्क घूमते नजर आये तो डॉ. प्रवीण कुमार ने बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें मास्क पहनाया। उन्होंने अन्य लोगों को भी मास्क वितरित किये और उनसे अपील की हमेशा मास्क का उपयोग करें। लालकोठी मण्डी में प्रचार किया तो सैकडों लोग इंदिरा रसोई पहुंच गयेः- इसके बाद अतिरिक्त निदेशक लालकोठी सब्जी मण्डी स्थित इंदिरा रसोई का जायजा लेने पहुंचे। उनके पहुंचने तक लगभग 116 लोग खाना खाकर जा चुके थे। इसके बाद डॉ. प्रवीण कुमार सीधे लालकोठी मण्डी पहुंचे और थड़ी ठेला संचालकों, फल एवं सब्जी विक्रेताओं तथा अन्य लोगों को बताया कि सरकार ने आपके लिये मात्र 8 रूपये में उच्च गुणवत्ता के भोजन की व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने लोगों से पूछा भी कि वे खाना कहा खाते है तो कुछ लोगों ने इंदिरा रसोई में खाना तो कुछ ने अन्य ढाबों या भोजनालयों पर खाना बताया। इस पर उन्होंने लोगों से अपील की कि इंदिरा रसोई योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये। अतिरिक्त आयुक्त की अपील का यह असर हुआ कि कुछ ही देर में सैकड़ों लोग खाना खाने के लिये लालकोठी स्थित इंदिरा रसोई पहुंच गये। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त ने लोगों को मास्क भी बाटे। इसके बाद उन्होंने सांगानेरी गेट क्षेत्र में स्टीकर चिपकाये और मास्क वितरित किये। इस दौरान उपायुक्त राजस्व नवीन भारद्वाज, उपायुक्त सिविल लाईन जोन रामकिशोर मेहता, उपायुक्त मालवीय नगर सुरेश चौधरी, उपायुक्त किशनपोल एवं आदर्श नगर रामकिशोर मीणा सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Created On :   9 Oct 2020 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story