- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Quarantine of 14 thousand villagers from outside states in Balaghat
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में बाहर राज्यों से आए 14 हजार ग्रामीण किए गए क्वारेंटाइन

डिजिंटल डेस्क बालाघाट । कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। जनता भी लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान कर रही है। बालाघाट जिले के लांजी, बहेला, किरनापुर क्षेत्र के सैकड़ा से भी अधिक गांवो के ग्रामीणजन जो कि बाहर राज्य कमाने खाने के लिए गए थे गत दिनों अंतर्राज्जीय सीमा से उनकी वापसी होने के बाद प्रशासनिक तौर पर उन्हे गंतव्य स्थानो तक पहुुंचाकर तकरीबन 14 हजार ग्रामीणजनो को पूरी तरह से क्वारेंटाइन किया गया है।
एसडीएम एवं एसडीओपी की अनुकरणीय पहल...
सीमा पर इन सभी ग्रामीणजनो के स्वास्थ्य की जांच भी कराई गई है। जानकारी के अनुसार किरनापुर-लांजी क्षेत्र में बालाघाट पुलिस और प्रशासन की टीम ने बेहतर कार्य कर रही है। यहां एसडीएम अंशुल गुप्ता एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी नितेश भार्गव की पहल से हर ग्रामीणजनो को हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। गांव-गांव पहुुंचकर ग्रामीणजनो को राशन सामग्री के साथ ही उन्हें पोस्ट आफिस के जरिए पांच सौ रूपए की राशि भी प्रदाय की जा रही है।
कोरोना से जंग में सजग है प्रशासन
कोरोना से इस जंग में प्रशासन पूरी तरह से सजग है। करोनो से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। लांजी पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी नितेश भार्गव 24 घंटे सेवाएं दे रहें है। गांव-गांव पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एसडीएम अंशुल गुप्ता भी हर जरूरतमंदो को राशन के साथ ही खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करा रहे है। कोरोना की इस जंग में जनता से लॉक डाउन का पालन कर सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। अधिकारी द्वय की इस कार्यशैली को लेकर क्षेत्र की जनता ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कदम से कदम मिलाकर कोरोनो से निपटने का हौसला कायम रखा है।
घर-घर पहुंचकर तलाशे ग्रामीण, दरवाजे पर चस्पा की सूचना
इधर दूसरी तरफ बालाघाट जिले के किरनापुर, लांजी अंतर्गत आने वाले आधा सैकड़ा से भी अधिक गांवो के ग्रामीणजनो की पतासाजी कर प्रशासनिक तौर पर उन्हें घरो में ही क्ववारेंटाइन रहने के लिए निर्देशित किया गया है और उनके घरो के दरवाजें पर बकायदा सूचना भी चस्पाई गई है। सैकड़ा भर गांव के इन ग्रामीणजनो को तलाश कर प्रशासनिक तौर पर अभिनव पहल की गई है जो नि:संदेह कोरोना वायरस से निपटने में महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।
24 घंटे तैनात है स्वास्थ्य विभाग की टीम....
यहां सीमा पर 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है। लोगो के स्वास्थ्य पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रत्येक अंतर प्रांतीय और अंतर जिला नाके पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सामग्री के साथ एक टीम 24 घंटे तैनात कर रखी है।
तीन अंतर्राज्यीय नाके पर सघन जांच
यहां लांजी और किरनापुर अनुभाग में तीन अंतर्राज्यीय नाके हैं। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से दो नाके और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक अंतर्राज्यीय नाका है। इसके अतिरिक्त पांच नाके जंगल और कच्चे रास्तों वाले हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन कच्चे रास्तों पर स्थानीय युवको का सहयोग लेकर पूरी व्यवस्था बनाई गई है।
अब तक 14 हजार से अधिक की जांच
जानकारी के अनुसार गत 25 मार्च से अब तक टीम सब डिवीजन किरनापुर और लांजी में ही लगभग 14000 बाहर से आये व्यक्तियों को सुविधा और सम्मान के साथ उनके घरों तक पहुंचा चुकी है। जो व्यक्ति किन्हीं अन्य रस्तों से भी यदि क्षेत्र में आये उनकी भी बाद में गाँव से सूचना प्राप्त होते ही नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त भी 25 मार्च से पहले आये किसी भी व्यक्ति की बाहर से आये होने की सूचना मिलने पर उसके घर मेडिकल टीम भेजकर जाँच करवाई जाती है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीमाएं सील तो रेलवे ट्रेक पर चलकर बालाघाट पहुचे मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: सिवनी प्रशासन ने रोकी बालाघाट से निकली मजदूरों की बस, वापस लौट घर के लिये पैदल ही चल पड़े मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस - नागपुर से पैदल सफर तय करके बालाघाट पहुंचे मजदूर बसो से पहुंचाया घर
दैनिक भास्कर हिंदी: भूखे-प्यासे 45 किलो मीटर पैदल चलकर गोंदिया से बालाघाट पहुंचे 30 मजदूर
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट में फेस मास्क ओर सेनिटाईजर की कालाबाजारी - प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का छापा