- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- बालाघाट में 48 घंटे की तेज बारिश से...
Balaghat News: बालाघाट में 48 घंटे की तेज बारिश से बाढ़ के हालात

By - Bhaskar Hindi |8 July 2025 7:10 PM IST
- भीमगढ़ बांध के दो गेट खुले, कई जिलों से संपर्क टूटा
- मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
- भीमगढ़ बांध के दो गेट खोलकर 8692 क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है।
Balaghat News: जिले में बीते 48 घंटे में 247 मिमी (9.72 इंच) बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश और बावनथड़ी नदी के उफान से बालाघाट का महाराष्ट्र से सड़क संपर्क टूट गया है।
बैहर रोड पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध है, वहीं लामटा से बालाघाट का मंडला से संपर्क भी बाधित हो गया है। भीमगढ़ बांध के दो गेट खोलकर 8692 क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है। बैनगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका है।
बीते 24 घंटे वारासिवनी में सर्वाधिक 353 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। ग्राम अलना के दो ग्रामीण लापता हैं, वहीं जरामोहगांव में 5 लोग रेस्क्यू किए गए हैं। प्रशासन ने सतर्कता बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
Created On :   8 July 2025 7:10 PM IST
Next Story