राहत इंदौरी साहब का यूं चला जाना उर्दू शायरी के लिए बहुत बड़ा नुकसान - मुख्यमंत्री
By - Bhaskar Hindi |12 Aug 2020 2:31 PM IST
राहत इंदौरी साहब का यूं चला जाना उर्दू शायरी के लिए बहुत बड़ा नुकसान - मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 11 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है। श्री गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि उर्दू अदब में राहत इंदौरी साहब का अपना एक अलग मकाम था। उनका अंदाज-ए-बयां अलग था और उनकी शायरी में बेबाकी थी। देश के मौजूदा हालात को भी वे अपनी शायरी में बड़े खूबसूरत अंदाज में पेश करते थे। राहत इंदौरी साहब का यूं चला जाना उर्दू शायरी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है, जिसकी भरपाई नामुकिन है। मुख्यमंत्री ने मरहूम शायर की मग़फिरत और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता करने की दुआ की। श्री गहलोत ने राहत इंदौरी साहब के परिवार और उनके चाहने वालों को यह सदमा सहन करने की हिम्मत देने की दुआ भी की।
Created On :   12 Aug 2020 1:41 PM IST
Next Story