- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी में नकली डीजल बनाने की फैक्टरी...
कटनी में नकली डीजल बनाने की फैक्टरी पर छापा, दस हजार लीटर केरोसिन बरामद
डिजिटल डेस्क कटनी । खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां एक बदनामशुदा व्यापारी से भारी मात्रा में नकली डीजल तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बिकने वाला केरोसिन बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार व्यापारी काफी दिनों से नकली डीजल बनाने का गोरखघंधा चला रहा था और इसके लिए उसने लखापतेरी में एक फैक्ट्री लगा रखी थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए 17 हजार लीटर नकली डीजल और अवैध रूप से भंडारित 10 हजार लीटर केरोसिन भी बरामद किया है।
बरामद केरोसिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली उचित मूल्य दुकान का बताया जा रहा है। विभाग इसकी भी जांच प्रारंभ कर दी है कि इतनी मात्रा में केरोसिन कहां से आया है। विभाग ने नकली डीजल और केरोसिन सहित तीन टैंकर भी जप्त किए है। खाद्य विभाग ने नकली डीजल और कैरोसिन से भरे तीन टैंकर जब्त कर माधवनगर थाने के सुपुर्द कर दिया है। डीजल का सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजा जाएगा।
मामले पर एक नजर
जानकारी के मुताबिक माधवनगर थाना क्षेत्र के लखापतेरी में नकली डीजल और पेट्रोल बनाने की सूचना मिली थी। मंगलवार को खाद्य विभाग के कंट्रोलर के निर्देश पर सहायक आपूर्ति अधिकारी के. एस. भदौरिया और खाद्य निरीक्षक जितेंद्र बर्मन ने टीम के साथ सुबह 3.45 मिनट पर छापा मारकर हजारों लीटर नकली डीजल और केरोसिन बरामद किया। विभागीय अफसरों ने बताया कि फैक्ट्री में केरोसिन से नकली डीजल और पेट्रोल बनाने का सामान भी मिला है।
इसके पूर्व फैक्ट्री संचालक अंकुर जैन तीन बार पकड़ा जा चुका है। तीन टैंकरों में भरा 17 हजार लीटर नकली डीजल और दस हजार लीटर केरोसिन बरामद करने के बाद मामले की बारीकी से जांच प्रारंभ कर दी गई है । गौर तलब है कि कटनी में नकली माल बनाने के और भी ठिकाने आबाद हैं । इन जब तब कार्रवाई होती रहती है किंतु यह गोरखधंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है ।
Created On :   8 May 2018 6:20 PM IST