रेलवे कर्मचारी की मौत को लेकर अन्य कर्मचारियों ने किया टूल डाउन, दोषियों को हटाने की मांग

Railway workers did the tool down on the death of their co worker
रेलवे कर्मचारी की मौत को लेकर अन्य कर्मचारियों ने किया टूल डाउन, दोषियों को हटाने की मांग
रेलवे कर्मचारी की मौत को लेकर अन्य कर्मचारियों ने किया टूल डाउन, दोषियों को हटाने की मांग

डिजिटल डेस्क, कटनी। कटनी मुड़वारा KMZ सेक्शन में बुधवार दोपहर OHE मॉडिफिकेशन कार्य के दौरान एक कर्मचारी की हुई मौत पर आक्रोश छा गया। गुस्साए अन्य साथी कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह से ही काम बंद कर दोषी अधिकारियों को हटाने के लिए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ और यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। प्रदर्शन की सूचना पर RPF एसआई राहुल रावत, अपराध खुफिया शाखा प्रभारी बीके यादव एवं स्टाफ भी मौके पर उपस्थित रहा।

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों एवं यूनियन पदाधिकारियों का कहना था कि जिस तरह से सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर रेलवे कर्मचारियों से कार्य कराया जा रहा है, वह गलत है। मार्च से लेकर अभी तक लगातार तीन घटनाएं हुई हैं, जिनमें 2 लोगों की मौत हुई और 1 कर्मचारी जीवन मृत्यु से आज भी संघर्ष कर रहा है।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना, दोषी अधिकारी हटाए जाएं
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बुधवार दोपहर जब OHE मॉडिफिकेशन का कार्य किया जा रहा था, तभी कर्मचारियों ने एक्सटेंशन की मांग की थी। लेकिन SI एसपी सोनी एवं DEE संजय मीना जैसे अधिकारी ने इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने काम करने के लिए आदेश दिए थे। उसी हालत में कार्य के दौरान टेंशन के बाद हाईटेंशन लाइन रिटर्न होने से कर्मचारी इंस्पेक्शन कार के ऊपर से नीचे गिर कर घायल हो गया था। अस्पताल मुझें उसकी मौत हो गई।

जब तक दोषी अधिकारियों को यहां से नहीं हटाया जाता, सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक कर्मचारियों ने काम करने से मना कर दिया है। इस संबंध में कर्मचारियों ने बताया कि उनकी जबलपुर स्थित मुख्यालय वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत हुई है उन्होंने सोमवार तक का आश्वासन दिया है। लेकिन कर्मचारी अपनी बात पर अड़े रहे।

इनका कहना है
घटना की जानकारी मिली है, कर्मचारी की मौत पर सभी को खेद है, घटना की जांच होगी जो भी भी दोषी होगा नियमानुसार कार्रवाई होगी।
एमएस मीणा, सीनियर डीईई,जबलपुर

Created On :   19 July 2018 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story