राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि की बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 21 अक्टूबर। राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि की 17वीं बैठक मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में परिवहन सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जयपुर मैट्रो, राजस्थान राज्य परिवहन निगम, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड, जोधपुर बस सर्विस सहित अन्य संचालित सेवाओं के संचालन को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर परिवहन संचालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राइवेट परिवहन सेवाओं की भॉति राजस्थान राज्य परिवहन निगम सहित अन्य परिवहन सेवाओं व सुविधाओं की और ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को कर्मचारियों के वेतन भुगतान सहित अन्य सुविधाओं के लिए रोडवेज ग्रांट में सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने आरओबी एवं आरयूबी के प्राप्त प्रस्ताव के साथ प्रदेश में नवगठित 17 नगरपालिकाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त श्री निरंजन आर्य, नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर ए सांवत, राजस्थान राज्य सडक परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री नवीन जैन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति प्रमुख सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन, परिवहन आयुक्त श्री रवि जैन, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्री गौरव गोयल, स्थानीय निकाय निदेशक श्री दीपक नन्दी, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट के विशेष अधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ----
Created On :   21 Oct 2020 3:30 PM IST