- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आई...
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आई युवती से रेप, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क उमरिया । यहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघ के दीदार करने आई इंदौर की युवती के साथ यहां दो अज्ञात आरोपियों ने ऐसी दरिंदगी की कि युवती को पांच दिन तक अपने एक मित्र के यहां छुपकर स्वास्थ्य लाभ करना पड़ा । स्वस्थ्य होने के बाद युवती ने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कराया है । बांधवगढ़ आई युवती से अज्ञात आरोपियों द्वारा दुराचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के सात दिन बाद डरी सहमी पीडि़ता अपने दोस्त के साथ एफआईआर कराने मानपुर थाने पहुंची। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की है।पीडि़ता की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बयान के आधार तथा मौके पर मिले साक्ष्य के मुताबिक आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
धार जिला हाल मुकाम इंदौर 22 वर्षीय युवती ने बुधवार को दुराचार की शिकायत की है। पुलिस को दिये बयान में आरोपित किया कि 23 नवंबर को वह बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व जाने उमरिया उतरी थी। दो अज्ञात कार सवार युवकों ने लिफ्ट देकर ताला बांधवगढ़ ले गये। रास्ते में 35-40 वर्षीय साथी अलग हो गया। एक अन्य 50 वर्षीय आरोपी बाघ दिखाने के बहाने उसे जंगल ले गया और दुष्कर्म किया। घटना से डरी सहमी युवती किसी कदर जंगल से उमरिया पहुंची। फिर शहडोल निवासी अपने किसी दोस्त के घर पांच दिन छिपी रही। स्वास्थ्य ठीक होने पर घटना की शिकायत पुलिस से की। मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी 342, 376 (2)(एन), 506, 323 के तहत अपराध दर्ज हुआ है। पुलिस जानकारी अनुसार फरियादिया बांधवगढ़ नौकरी के लिए आई थी।
इनका कहना है
पीडि़ता की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बयान के आधार तथा मौके पर मिले साक्ष्य के मुताबिक आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। हमारी अलग-अलग टीम आसपास दबिश दे रही है। आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।
डॉ. आसित यादव, एसपी उमरिया।
Created On :   1 Dec 2017 5:03 PM IST