- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अपहरण कर बालिका से दुराचार - दो...
अपहरण कर बालिका से दुराचार - दो नकाबपोश युवकों ने रातभर जंगल में बंधक बनाकर रखा
डिजिटल डेस्क कटनी/खितौली । बरही थानांतर्गत ग्राम उटिन टोला में दो नकाबपोश युवकों ने बालिका का अपहरण करने के बाद रातभर जंगल में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान एक युवक द्वारा बालिका के साथ दुष्कृत्य किया गया। बदहवाश बालिका भागने की कोशिश करती रही लेकिन दरिंदों के आगे वह पूरी तरह लाचार रही। रातभर दरिंदे के वहशीपन का शिकार हुई बालिका दोपहर में मौका पाकर युवकों के चंगुल से भागने में कामयाब हो पाई। मंगलवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे पीडि़ता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई।
जवारा जुलूस से लौटने के दौरान हुआ था अपहरण घर वापस लौटी पीडि़त बालिका ने बताया कि सोमवार को शाम करीब साढ़े 6 बजे जब वह अपनी दो छोटी बहनों के साथ जवारा जुलूस देखकर घर लौट रही थी उसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने बाइक रोककर जबरन हाथ पकड़कर उसे खींचते हुए बाइक में बैठा लिया और करेला के जंगल में ले गए। रातभर दोनों युवकों ने उसे जंगल में बंधक बनाकर रखा और एक युवक के द्वारा उसके साथ दुष्कृत्य किया गया। पीडि़ता ने बताया कि जंगल में पहुंचने के बाद जब युवकों ने नकाब उतारा तब वह दोनों को पहचान गई। इस बीच उसने काफी शोरगुल कर मदद की गुहार लगाई लेकिन जंगल होने के कारण वहां कोई नजर नहीं आया। दोनों युवक हदरहटा ग्राम निवासी हैं जिनकी शिनाख्त बालिका के द्वारा की गई है।
अपहरण दर्ज होने के बाद लौटी बालिका
सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे नकाबपोश युवकों के द्वारा बाइक में बैठाकर बालिका का अपहरण किए जाने की घटना की जानकारी पीडि़त बालिका की दो छोटी बहन के द्वारा परिजनों को दी गई थी। रातभर अपने स्तर पर खोजबीन करने में नाकामी मिलने के बाद पीडि़त पिता ने खितौली चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बालिका का अपहरण किए जाने को लेकर धारा 363 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मंगलवार की शाम को शिकायत दर्ज होने के बाद बालिका आरोपियों के चंगुल से भागने के बाद घर पहुंचने में कामयाब हो गई। दिनदहाड़े अपहरण और रातभर बंधक बनाकर दुराचार किए जाने की घटना से जहां कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं घटना से परिजन सहित ग्रामीण स्तब्ध हैं।
इनका कहना है
बुधवार को लड़की का 164 में बयान दर्ज कराया जाएगा। साथ में अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ तो मेडीकल जांच भी कराई जाएगी। बयान के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
- अतुल सिंह, एसपी
Created On :   28 March 2018 1:17 PM IST