राशन दुकानों के नहीं खुले ताले - सहकारिता कर्मियों की हड़ताल से खाद्यान्न वितरण प्रभावित

Ration shops do not open locks - distribution of food grains affected by cooperative workers strike
राशन दुकानों के नहीं खुले ताले - सहकारिता कर्मियों की हड़ताल से खाद्यान्न वितरण प्रभावित
राशन दुकानों के नहीं खुले ताले - सहकारिता कर्मियों की हड़ताल से खाद्यान्न वितरण प्रभावित

 डिजिटल डेस्क कटनी । सहकारिता कर्मचारियों की हड़ताल के चलते अन्न उत्सव पहले ही दिन फ्लाप रहा। हड़ताल से जिले भर की चार सौ से अधिक उचित मूल्य दुकानों में ताले लटके रहे और अन्न उत्सव के पहले दिन पात्र परिवारों को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा सका। खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जिले में लगभग दो लाख परिवार पात्र हैं। इन्हे हर माह की सात तरीख से सस्ती दर का खाद्यान्न वितरित किया जाता है।  यदि यह हड़ताल 10 फरवरी तक जारी रहती है तो जिले के ऐसे परिवार जिन्होने जनवरी माह में वितरित होने वाला खाद्यान्न नहीं लिया है उन्हे एरियर का अनाज नहीं मिलेगा। उल्लेखनीय है कि सहकारी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही है। जिसका सीधा असर सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर पड़ रहा है।
88.56 फीसदी हुआ था वितरण
जनवरी माह में जिले में 198864 कार्डधारकों में से 176109 (88.56 प्रतिशत) परिवारों को पीडीएस के तहत खाद्यान्न वितरण किया गया था। जिसमें सबसे कम 42.99 प्रतिशत नगर परिषद के कैमोर  एरिया के परिवार खाद्यान्न लेने पहुंचे थे। पिछले माह जिले में 22755 कार्डधारी खाद्यान्न लेने दुकानों में नहीं पहुंचे थे। अब शासन ने पात्रता पर्ची की वैधता 40 दिन निर्धारित की है और पिछले माह में राशन नहीं लेने वाले परिवार अगले माह की 10 तारीख तक ही खाद्यान्न ले सकते हैं। 10 तारीख के बाद पिछले माह की पात्रता पर्ची रिजेक्ट हो जाती है।
 

Created On :   9 Feb 2021 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story