- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- रीजनल मैनेजर रहस्यमय ढंग से गायब...
रीजनल मैनेजर रहस्यमय ढंग से गायब -कारोबार के सिलसिले में भोपाल से आया था कटनी, लावारिस मिली कार, मोबाइल बंद

डिजिटल डेस्क कटनी । भोपाल के आटो मोबाइल कंपनी का रीजनल मैनेजर कटनी आया था जो बुधवार की शाम रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा पतासाजी शुरू कर दी गई है लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगे हैं जबकि रीजनल मैनेजर की कार लावारिस हालत में पन्ना तिराहे के आगे स्थित साईं मंदिर के समीप पाई गई है।
शाम सात बजे भोपाल के लिए हुए थे रवाना
जानकारी अनुसार आटो मोबाइल कंपनी के रीजनल मैनेजर अतुल गायकवाड़ बुधवार को कारोबार के सिलसिले में अपनी कार एमपी 04 सीआर 7960 से कटनी आए थे। यहां उन्होंने बरगवां स्थित एक आटो एजेंसी पहुंचकर एजेंसी संचालक गुड्डा जैन से कारोबार के संबंध में मुलाकात की और उसके बाद वे माधवनगर निवासी कारोबारी कमल को कारोबार के सिलसिले में अपनी कार एमपी 04 सीआर 7960 से कटनी आए थे। यहां उन्होंने बरगवां स्थित एक आटो एजेंसी पहुंचकर एजेंसी संचालक गुड्डा जैन से कारोबार के संबंध में मुलाकात की और उसके बाद वे माधवनगर निवासी कारोबारी कमल पसरीजा के पास चले गए। यहां मुलाकात उपरांत शाम सात बजे भोपाल जाने के लिए रवाना हुए थे।
नहीं पहुंचे घर, बंद मिले दोनों मोबाइल
सुबह तक जब अतुल गायकवाड़ भोपाल नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। एक जानकारी में बताया जाता है कि अतुल गायकवाड़ अपने पास दो मोबाइल रखते हैं। कटनी से रवाना होकर अतुल गायकवाड़ ने परिजनों को रात तक भोपाल पहुंचने की जानकारी दी थी लेकिन वो देररात तक भोपाल नहीं पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने उनके दोनों मोबाइल नंबरों में संपर्क किया तो उनके दोनों मोबाइल बंद मिले। परेशान परिजनों ने कटनी के कारोबारियों से संपर्क किया जिसके बाद रीजनल मैनेजर की खोज प्रारंभ हुई।
कार में ही रखा मिली लैपटॉप
माधवनगर के कारोबारी जब टोल टैक्स नाके में पतासाजी करने के लिए जा रहे थे तभी उनकी कार व लैपटॉप कुठला थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी रोड पर स्थित सांई मंदिर के समीप लावारिस हालत में मिली। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद माधवनगर पुलिस ने पतासाजी प्रारंभ की है।
कैमरे में पीरबाबा मार्ग पर जाती दिखी कार
माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि रहस्यमय तरीके से गायब हुए अतुल गायकवाड़ की तलाश करने के लिए माधवनगर, बरगवां सहित अन्य संभावित स्थलों के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है। इस दौरान एक कैमरे में रीजनल मैनेजेर की कार रात के समय पीरबाबा मार्ग की ओर जाते दिखी है। वहीं सुबह कार मंडी रोड पर पाई गई जिससे मामला संदिग्ध भी प्रतीत हो रहा है। फिलहाल अभी तक रीजनल मैनेजर का कोई सुराग नहीं मिला है।
Created On :   28 Feb 2020 6:00 PM IST