हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के लिए सौंपा दायित्व

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह में आगामी 11 से 17 अगस्त तक संचालित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के लिए गठित समिति सदस्यों को दायित्व सौंपे हैं। समिति में उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक को सभी थाना चौकी में तिरंगा ध्वजारोहण और पुलिस एवं सुरक्षा समिति के माध्यम से हर घर तिरंगा के लिए प्रेरित करने का दायित्व सौंपा गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सभी जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत भवनों में तिरंगे का ध्वजारोहण सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। इसी तरह अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक मण्प्रण् दीनदयाल अंत्योदय योजनाध्राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन को झण्डा निर्माण के लिए समूह गठन कर तिरंगा निर्माण कराने और झण्डा वितरण के लिए बिक्री केन्द्रों को चिन्हित कर झण्डा वितरण कराने का कार्य सौंपा गया है। महिला स्वसहायता सदस्यों को हर घर तिरंगा ध्वजारोहण के लिए प्रेरित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
सभी एसडीएम को विभिन्न नागरिक स्वैच्छिक संस्थाओं और पटवारी के माध्यम से हर घर तिरंगा झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करने सभी जनपद पंचायत सीईओ को ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकताए सरपंचए सचिव और जीआरएस को शत प्रतिशत घरों, दुकानों और कार्यालयों में झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करने शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय के प्राचार्य को सभी शासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली आयोजित करवाने, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को नगरीय क्षेत्र में साप्ताहिक हाट बाजार, त्यौहार, मेला रूट, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और सार्वजनिक स्थान पर झण्डा लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सभी सामुदायिक, प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएमए आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य समिति के सदस्यों को प्रत्येक घर में झण्डा लगाने के लिए प्रेरित करने का दायित्व सौंपा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को सभी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल में तिरंगा का ध्वजारोहण करवाने विद्यार्थियों को जागरूक कर शपथ ग्रहण कराने के साथ-साथ विद्यालय में शिक्षक.अभिभावक की बैठक कर हर घर में झण्डा लगाने के लिए प्रेरित करने सहित बच्चों के माध्यम से जागरूकता रैली के लिए निर्देशित किया गया है।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक को प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार और ग्रामीणों को झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करने, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को स्काउट.गाइड, एनसीसीए, एनएसएस के सहयोग से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का ध्वजारोहण करने के लिए प्रेरित करने, आईटीआई पन्ना प्राचार्य को तिरंगा झण्डा निर्माण दल को वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षकों से तिरंगा निर्माण कार्य का प्रशिक्षण प्रदान करवाने और विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने, जिला जनसंपर्क अधिकारी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी को झण्डा निर्माण कार्य में उपयोग होने वाले खादी अथवा हाथ से बने कपडोंं से तिरंगा निर्माण करने वाले समितियों को गुणवत्तापूर्ण कपडा उपलब्ध करवाने, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को सभी वाणिज्यिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठान में तिरंगे का ध्वजारोहण कर स्टेक होल्डर्स को प्रेरित करने, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र को रैली और कार्यक्रम के जरिए प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा गया है। जिला परिवहन अधिकारी को सभी बस, ट्रक, सार्वजनिक परिवहन साधन, सरकारी वाहन, टोल प्लाजा, चेक प्वाइंट पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में स्टीकर, बैनर, पंपलेट इत्यादि लगवाने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाडी केन्द्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता और झण्डा फहराने, एनसीसी, एनएसएस के समन्वयक अधिकारी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत ध्वजारोहण के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा जिला खाद्य अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को सभी सरकारी राशन दुकानों, सहकारी समितियों में झण्डा वितरण एवं विक्रय करने के साथ ही हर घर तिरंगा झण्डा के ध्वजारोहण के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Created On :   22 July 2022 4:02 PM IST