- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- धनोरा में आगजनी से क्षतिग्रस्त हुए...
धनोरा में आगजनी से क्षतिग्रस्त हुए मकान का राजस्व और पुलिस ने लिया जायजा
By - Bhaskar Hindi |15 March 2022 11:01 AM IST
धनोरा धनोरा में आगजनी से क्षतिग्रस्त हुए मकान का राजस्व और पुलिस ने लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, धनोरा में आगजनी से क्षतिग्रस्त हुए मकान का राजस्व और पुलिस की टीम ने जायजा लिया है बताया जाता है कि देर रात को पूर्व विधायक ढाल सिंह मर्सकोले के मकान में आग लग गई उक्त मकान में मौलाना डॉक्टर का क्लीनिक था जिसमें रखा सामान लाखों का जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है कि यह घटना जब हुई तब डॉक्टर मौलाना क्लीनिक बंद कर चले गए थे उस दौरान अचानक क्लीनिक के आग भड़कने लगी जिसके बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया घटना की सूचना पुलिस और तहसीलदार को दी गई पुलिस और राजस्व की टीम ने आगजनी हुई वाले मकान का जायजा लिया है जहां लाखों रुपए का सामान गृत्ति का जलकर खाक हो गया
Created On :   15 March 2022 4:30 PM IST
Tags
Next Story