राजस्व मण्डल में राजस्व दिवस का आयोजन आम जन को सहज व सुलभ राजस्व सेवाएं प्राप्त हों - निबन्धक ,राजस्व मण्डल
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 15 अक्टूबर। राजस्थान मेें राजस्व दिवस के प्रथम बार आयोजन के अवसर पर राजस्व मण्डल , अजमेर में निबन्धक श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ। समारोह मेंश्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि राजस्थान में आम जन को सहज व सुलभ राजस्व सेवाओं के मद्देनजर राजस्व विभाग व राजस्व मण्डल गम्भीर हो कर प्रयास कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं । उन्होंने कहा कि राजस्थान के बेहतर विकास के लिए सभी समन्वय एवं समर्पित भाव से कार्य करें तो हम विकास की उॅंचाईयों को छू पाएंगे। उन्होेंने सभी को राजस्व दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राजस्व मण्डल सदस्य श्री महेन्द्र कुमार पारख ने कहा कि डिजिटाइजेशन के दौर में राजस्व विभाग ने कई उपलब्धियां हासिल की हैै। जिसका सीधा लाभ कृषक एवं भूमिधारक वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि श्रेष्ठ सेवाएं हमारा दायित्व हैं। कार्यव्यवहार में व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए हमें सकारात्मक सेवा भाव अमल में लाने की जरूरत है। समारोह के आरम्भ में राजस्व मण्डल के अति. निबन्धक श्री आशुतोष गुप्ता ने आयोजन की महत्ता एवं मण्डल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अन्त में आभार राजस्व बार एशोसियशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेन्द्र कुमार पुरोहित एवं श्री बी. एल. मेहरड़ा, अजमेर की राजस्व अपील अधिकारी श्रीमती मेघना चौधरी, मण्डल के वित्तीय सलाहकार श्री नरेन्द्र माथुर, अति. निदेशक-आईटी श्री आर. वरदराजन, उप निबन्धक श्रीमती प्रिया भार्गव व भावना गर्ग, उप वित्तीय सलाहकार श्री सूरज प्रकाश मोंगा, लेखाधिकारी श्री अमित शर्मा, सांख्यिकी संयुक्त निदेशक श्रीमती बीना वर्मा, राजस्व बार सचिव श्री पवन सिंह, राविरा सम्पादक श्री पवन शर्मा सहित मण्डल के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मण्डल के अभिभाषक गण उपस्थित रहे। समारोह के दौरान राजस्व मण्डल के विभिन्न कार्यो में श्रेष्ठ सेवायें देने वाले 20 अधिकारियों एवं कार्मिकों सर्व श्री आनंद स्वरूप माथुर, मुकेश वर्मा, राकेश अग्रवाल, रतनलाल यादव, महेंद्रसिंह गौड़, चन्द्रप्रकाश गेहानी, राजेश कुमार तिवाड़ी, राजकुमार बाघमार, संदीप के फौजदार, अंकित कुमार बालम, दिनेश वैष्णव, गजेन्द्र मिश्रा, भवानी सिंह, रितेश शर्मा, गोपाल सिंह, उमेन्द्र कुमार शर्मा, मोहन सिंह, अनिल कुमार, सोहन लाल, श्रीमती सुनीता देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राविरा अब ऑनलाइन भी उपलब्ध राजस्व मण्डल अजमेर द्वारा प्रकाशित महत्वपूर्ण पत्रिका ‘राविरा‘ अब ऑनलाईन भी देखी जा सकती है। राजस्व मण्डल की निबन्धक श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि पाठक वर्ग तक सहज तौर पर सुलभ कराने के उद्देश्य से ‘‘राविरा‘‘ का डिजिटलाइजेशन कर मण्डल की बैबसाइट https://landrevenue.rajasthan.gov.in/bor/# पर उपलब्ध करा दिया गया है।
Created On :   16 Oct 2020 3:23 PM IST